कांग्रेस पार्टी के 137 वा स्थापना दिवस के अवसर निकाली प्रभात फेरी

अलवर। कांग्रेस पार्टी के 137 वा स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा के निर्देशन में शहर कांग्रेस कमेटी अलवर द्वारा आज दिनांक 28 दिसम्बर 2021 को प्रात: 10 बजे विवेकानन्द चौक से त्रिपोलिया होते हुए सुभाष चौक स्थित पार्टी कार्यालय तक प्रभात फेरी निकाली गयी ।

इसके बाद कांग्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों के बीच शहर कांग्रेस अध्यक्ष जोगेन्दर कोचर सामूहिक राष्ट्रगान के बाद झंडा रोहण कर कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के जबरदस्त नारे लगाये । इसके बाद पार्टी कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ने किया ।

कार्यक्रम के बाद कांग्रेस जनो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी व्यक्त की । कांग्रेस पार्टी के 137 वे स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा ने कहा कि देश की पहली सामाजिक व् राजनितिक पार्टी कांग्रेस पार्टी ही हैं । कांग्रेस के नेताओ ने आजादी के समय जेल में बंद रहकर देशवासियों को एकजुटता से रहने का सन्देश दिया था जिसके चलते अंग्रेजो ने हार मानी और देश छोडक़र चले गये लेकिन आज सत्तारूढ़ पार्टी संविधान की धज्जियां उड़ा रही हैं, विभिन्न संस्थाओं को नष्ट करने का काम किया जा रहा है । आज सभी देश वासी कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस याद कर रहे हैं ।

इस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित–नगर परिषद सभापति मुकेश सारवान,शहर अध्यक्ष जोगेन्दर कोचर,हीरेन्द्र शर्मा,रमन सैनी, मोहनलाल जाटव,अजय मेठी, सेवादल अध्यक्ष छंगामल लखेरा,यूथ अध्यक्ष दीनबन्धु शर्मा, अशोक शर्मा, गोपालदास खटीक,अजित यादव,सुनील पाटोदिया,रिपुदमन गुप्ता,प्रदीप सिंह,अनिल चुघ,एसआर यादव,रूपनारायण शर्मा, रामस्नेही शर्मा, जेडी आर्यन,पंकज शर्मा,प्रमेंद्र शर्मा,देशपाल यादव, इम्तियाज,गफूर खान,जमशेद खान,गोपाल जायसवाल,अशोक नन्दा, नरेंद्र मिश्रा,तलविंदर सिंह,वेद प्रकाश सिंघल,विजय गुप्ता,गुरुदयाल सैनी,किशोर सैनी,गौरीशंकर,रामगोपाल सोनी,गंगाराम बेरवा,दुर्गसिंह पार्षद,प्रशांत राजा,नरसी,ललित भारद्वाज,भगवान बेरवा,गोविन्दराम लखेरा,छोटेलाल,अनवर साजिद खान,सुभाषचन्द सोनी,हरिराम जाटव,देवेन्द्र शर्मा, प्रकाशचन्द गुप्ता,स्मसुदिन,धारा सिंह,विपिन सैनी, सोनू गोपालिया,चरत गोपालिया,ओमप्रकाश सैनी, रविकपुर सहित सैकड़ो कांग्रेसजन शामिल हुए ।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस के स्थापना दिवस पर विचार गोश्ठी का हुआ आयोजन