‘प्रणय रॉय मीडिया हाउस के चेयरमैन बने रहें’

अदाणी समूह
अदाणी समूह

जानें सौदे पर गौतम अदाणी और क्या कहा?

भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी देश के प्रमुख मीडिया संस्थान एनडीटीवी का सर्वेसर्वा बनने के करीब पहुंच गए हैं। फिलहाल उनके पास मीडिया संस्थान की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अदाणी ग्रुप खुली पेशकश लेकर आई है।

अदाणी समूह ने हाल ही में घोषणा की है कि एनडीटीवी के सार्वजनिक शेयरों का अतिरिक्त 26 प्रतिशत खरीदने के लिए उसकी खुली पेशकश 22 नवंबर से 5 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय हैं। उनके पास करीब कंपनी की 32 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। इस बीच मीडिया से एक बातचीत में अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी ने कहा है कि एनडीटीवी का अधिग्रहण उनके लिए महज बिजनेस नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है।

गलत को गलत और सही को सही कहना ही होगा

गौतम अदाणी
गौतम अदाणी

अदाणी ने कहा है कि आजादी का मतलब है कि अगर सरकार ने कुछ गलत किया है तो आप कहें कि यह गलत है। इसके साथ ही सरकार अगर कुछ अच्छा कर रही है तो आपके पास उसे अच्छा कहने का भी साहस होना चाहिए। इस दौरान अदाणी ने यह भी कहा कि उन्होंने एनडीटीवी के फाउंडर प्रणय रॉय को अधिग्रहण पूरा होने के बाद भी चेयरमैन बने रहने का ऑफर दिया है। एनडीटीवी की स्थापना वर्ष 1988 में की गई थी। वर्ष 2005 में निजी इक्विटी फर्म जेनरल अटलांटिक ने कंपनी में आठ फीसदी की हिस्सेदारी 116 करोड़ रुपये में खरीदी थी।

इस साल अगस्त में, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी एएमजी मीडिया नेटवक्र्स लिमिटेड ने विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) को खरीदा, जिसने 2009 और 2010 में एनडीटीवी के बिजनेस प्रमोटर आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को 403.85 करोड़ रुपये उधार दिए थे। इस कंपनी के प्रमोटर्स राधिका रॉय और प्रणय रॉय थे। आरआरपीआर होल्डिंग के मालिक अदाणी ग्रुप ने इस तरह एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की। 113.75 करोड़ रुपये में वीसीपीएल के अधिग्रहण के बाद, अदानी अदाणी ने एनडीटीवी में अन्य 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक खुली पेशकश की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अगला चुनाव गहलोत के चेहरे पर लड़ेगी कांग्रेस!