
पटना। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का लगातार विरोध करने वाले जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार के उस दावे पर सवाल उठाया है, जिसमें कहा गया था कि अभी तो एनआरसी पर कोई चर्चा ही नहीं हुई है।
प्रशांत किशोर ने गुरुवार की सुबह फिर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर ट्वीट किया और कहा कि सरकार का दावा अभी सिर्फ इस पर ब्रेक है, मगर पूरी तरह से फुल स्टॉप नहीं है। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि अभी तो एनआरसी की चर्चा नहीं हुई है का दावा करना सिर्फ एक कोशिश है कि सीएए-एनआरसी पर जो प्रदर्शन हो रहा है, उसे रोका जाए। मगर ये सिर्फ एक ब्रेक है, फुल स्टॉप नहीं। प्रशांत किशोर यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट पर सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर सकती है।
अदालत से पक्ष में फैसला आने के बाद एक बार फिर से यह पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आपकों बता दें कि प्रशांत किशोर एनआरसी को लेकर स्पष्ट कह चुके हैं कि बिहार में वह और उनकी सरकार इसे लागू नहीं होने देगी।