प्रताप सिंह खाचरियावास ने सेवा को समर्पित किया जन्मदिन, गायों को गुढ़ और चारा खिलाया

प्रताप सिंह खाचरियावास ने सेवा को समर्पित किया जन्मदिन,Pratap Khachariyawas birthday
प्रताप सिंह खाचरियावास ने सेवा को समर्पित किया जन्मदिन,Pratap Khachariyawas birthday

प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज अपना जन्मदिन जनसेवा और गौसेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए सुबह प्राचीन बैकुंठ नाथ मंदिर सोडाला में दर्शन करने के साथ गौमाता की पूजा कर गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया।

जयपुर । परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपना जन्मदिन जनसेवा और गौसेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए सुबह प्राचीन बैकुंठ नाथ मंदिर सोडाला में दर्शन करने के साथ गौमाता की पूजा कर गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया।

खाचरियावास ने मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को जनता रसोई और राशन के किट बांटने के कार्यक्रम को जारी रखने और वहां उपस्थित लोगों को सैनिटाइजरए मास्क और आटे के किट वितरित किए।

प्रताप सिंह खाचरियावास ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को जनता रसोई और राशन के किट बांटने के कार्यक्रम को जारी रखने को कहा

इसके बाद खाचरियावास एसएमएस मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी, एसएमएस अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा सहित कोरोना संकट में इलाज करने वाले डॉ टर्स को धन्यवाद देते हुए अच्छे परिणामों के लिए एसएमएस के डॉ टर्स को धन्यवाद प्रेषित किया और अपनी ओर से डॉक्टर्स को 500 पीपीई किट भेंट किए।

खाचरियावास ने कहा कि हमारे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारी करोना संकट के समय में देवदूत बनकर काम कर रहे हैं। इसलिए इनका सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। खाचरियावास ने डॉक्टर्स को भरोसा दिलाया कि मेडिकल सेवाओं में राजस्थान सरकार किसी भी चीज की कोई कमी नहीं आने देगी।

प्रताप सिंह खाचरियावास ने उपस्थित लोगों को सैनिटाइजरए मास्क और आटे के किट वितरित किए।

खाचरियावास ने आज रोडवेज सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले रोडवेज के चालक एवं परिचालक और स्टाफ के लोगों को सैनिटाइजरए साबुनए मास्क आदि भेंट कर उनको सम्मानित किया। खाचरियावास ने कहा कि संकट की घड़ी में रोडवेज ने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में सबसे बड़ीभूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें-प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिए 20 बसें सेनेटाइज तैयार रखने के निर्देश

रोडवेज का काम काबिले तारीफ है इसके लिए रोडवेज के कर्मचारियों की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। कोरोना संकट और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की अस्वस्थता के कारण खाचरियावास ने आज अपना जन्मदिन नहीं मनाया। इस दौरान किसी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।

खाचरियावास को उनके जन्मदिन पर मुयमंत्री अशोक गहलोत, उपमुयमंत्री सचिन पायलट, राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुयमंत्री वसुंधरा राजे सहित सभी मंत्रियों, विधायकों और भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं ने अपनी बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की