प्रेम भंडारी सहित कई भारतीय अमेरिकी AIA-NY के वार्षिक उत्सव में सम्मानित

Prem bhandari
द एसोसिएशन ऑफ इंडियंस इन अमेरिका के 35वें दिवाली समारोह व वार्षिक उत्सव में सम्मानित होते प्रेम भंडारी

द एसोसिएशन ऑफ इंडियंस इन अमेरिका के 35वें  दिवाली समारोह व वार्षिक उत्सव का न्यूयॉर्क में हुआ भव्य आयोजन

कार्यक्रम में इंडियन कॉन्सूलेट न्यूयॉर्क में कार्यरत मनीष कुल्हारी भी मौजूद रहे

न्यूयॉर्क/ जयपुर। अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के सबसे पुराने राष्ट्रीय संघों में से एक, एसोसिएशन ऑफ इंडियंस इन अमेरिका ( AIA) के न्यूयॉर्क चैप्टर ने हाल ही में अपना वार्षिक उत्सव और 35वां दिवाली समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में न्यूयॉर्क के ट्राई स्टेट से काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। समारोह में प्रेम भंडारी सहित कई अप्रवासियों को सम्मानित किया गया।

Prem bhandari and his friend

कार्यक्रम में इंडियन कॉन्सूलेट न्यूयॉर्क में कार्यरत मनीष कुल्हारी भी मौजूद रहे। मनीष 2008 बैच के आईआरस ऑफिसर है और बीकानेर के है। इसके साथ ही पूर्व राना अध्यक्ष डॉ. शशि शाह, सुप्रसिद्ध परफ्यूम व्यवसायी व्रा समाज सेवी कनक गोलिया, राजीव भांबरी और अरविंद भंडारी आदि गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

जोधपुर मूल के राना अध्यक्ष व जयपुर फुट अमेरिका के चेयरमैन प्रेम भंडारी का हुआ सम्मान

संस्था के इस आयोजन में जोधपुर मूल के राना अध्यक्ष व जयपुर फुट अमेरिका के चेयरमैन प्रेम भंडारी को उनकी उत्कृष्ट सामुदायिक सेवा के लिए सम्मानित किया। प्रेम भंडारी REDIO (रेस्क्यूइंग एवरी डिस्ट्रेस्ड इंडियंस ओवरसीज) के अध्यक्ष और संस्थापक सदस्य भी हैं। डॉ ज्ञानेश्वर मुले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य हैं। अमेरिका में REDIO के संस्थापक और मुख्य संरक्षक हैं।

प्रसिद्ध इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और जयपुर में इटरनल हार्ट केयर सेंटर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के सह-संस्थापक डॉ समिन शर्मा ने प्रेम भंडारी का शानदार परिचय दिया। उन्होंने ओसीआई और टी-वीजा धारकों के लिए मनमानी यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने, अनिवासी भारतीयों को उनकी कठिनाइयों के दौरान मदद करने में भंडारी की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहना ।

कोविड जैसे मुश्किल दौर में भी भंडारी NRI की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें। इंडिया में भी इनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। इनके मन में देश के प्रति प्रेम और सेवा का जज्बा है। बता दें डॉ समीन AIA ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन है। डॉ शर्मा फैमिली फाउंडेशन कार्डिएक कैथीटेराइजेशन लैबोरेटरी भी चलाते हैं।

कार्यक्रम में डॉ. रेखा भंडारी, प्रेम भंडारी, श्रीमती जतिन शाह, डॉ. जतिन शाह, अरविंद भंडारी।

इस मौके भंडारी ने अपने संबोधन में कहा जयपुर फुट यूएसए और पद्मभूषण डीआर मेहता के नेतृत्व में लगभग 2 मिलियन से ज्यादा लोगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग दिए जा चुके हैं। इसको लेकर अब तक 93 इंटरनेशनल कैंप भी 39 देशों में हो चुके हैं।

राना अध्यक्ष प्रेम भंडारी
राना अध्यक्ष प्रेम भंडारी के साथ राजीव भांबरी और अरविंद भंडारी भी मौजूद रहे।

एआईए-एनवाई के अध्यक्ष हरीश ठक्कर ने सभी का स्वागत किया 

एआईए-एनवाई (AIA-NY) के अध्यक्ष हरीश ठक्कर ने समारोह में शामिल होने वाले समुदाय के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक ऐसे अनुभव के रूप में सामने आया है, जिसका न केवल भारतीय समुदाय आनंद उठा रहा है बल्कि शहर की विविध आबादी भी इसकी सराहना कर रही है। ठक्कर ने कहा कि इस साल के दिवाली कार्यक्रम की सफलता एआईए सदस्यों की कई महीनों की अथक मेहनत, प्रतिबद्धता और समर्पण का परिणाम है।बता दें कि ठक्कर को पिछले साल सर्वसम्मति से एआईए के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया था। न्यूयॉर्क के मटन  टाउन क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ प्रकाश कृष्ण, डॉ प्रथीची के गोएनका, डॉ बुधदेव मनवर, डॉ जतिन शाह को भी सम्मानित किया गया।

 

एआईए 2022 से सम्मानित : एआईए-एनवाई द्वारा दिये गये अन्य विभूतियों पर एक संक्षिप्त नज़र

इस अवसर पर, एआईए-एनवाई ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यक्तियों द्वारा उल्लेखनीय सामुदायिक सेवा का सम्मान किया, जो लोगों के प्रति उनके मानवीय प्रयासों से जुड़े हुए हैं। प्रेम भंडारी के आलावा डॉ जतिन शाह, डॉ प्रकाश कृष्णन, डॉ बुद्धदेव मनवर, डॉ प्रतिमा गोयनका इनमे विशेष रूप से शामिल हैं। यहाँ एआईए-एनवाई सम्मानों पर एक संक्षिप्त नज़र है।

डॉ जतिन शाह

डॉ जतिन शाह, एमडी, सिर और गर्दन ऑन्कोलॉजी में इलियट डब्ल्यू स्ट्रांग चेयर रखते हैं, और 23 वर्षों के लिए मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर (एमएसकेसीसी) में हेड एंड नेक सर्जरी विभाग की अध्यक्षता की। वह न्यूयॉर्क में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के प्रोफेसर हैं। अपनी उत्कृष्ट रोगी देखभाल गतिविधियों के अलावा, डॉ शाह सिर और गर्दन की सर्जरी के क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय नेता हैं। उन्होंने द न्यूयॉर्क कैंसर सोसाइटी, द न्यूयॉर्क हेड एंड नेक सोसाइटी, द सोसाइटी ऑफ हेड एंड नेक सर्जन, द नॉर्थ अमेरिकन स्कल बेस सोसाइटी और इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ ओरल ऑन्कोलॉजी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। उन्होंने कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं, और सैकड़ों सहकर्मी-समीक्षित लेख प्रकाशित किए हैं, जिन्हें व्यापक रूप से उद्धृत किया गया है।

डॉ प्रकाश कृष्णन

डॉ प्रकाश कृष्णन माउंट सिनाई अस्पताल में एंडोवास्कुलर सर्विसेज (कार्डियोलॉजी) के सिस्टम डायरेक्टर हैं। 25 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, उनकी विशेषज्ञता परिधीय धमनी रोग, एंजियोप्लास्टी, वैरिकाज़ नसों और धमनी अपर्याप्तता में निहित है।

डॉ बुद्धदेव मनवारी

बुद्धदेव मनवर पिछले चालीस वर्षों से ब्रुकलिन में कार्डियोलॉजिस्ट का अभ्यास कर रहे हैं। वह ब्रुकलिन में कई शिक्षण अस्पतालों से संबद्ध रहा है और वर्तमान में ब्रुकलिन अस्पताल केंद्र और मेथोडिस्ट अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग में भाग लेने वाले एक वरिष्ठ के रूप में कार्य करता है। वह माउंट सिनाई अस्पताल में आईकन स्कूल ऑफ मेडिसिन से अकादमिक रूप से संबद्ध हैं। वह 35 वर्षों से एआईए से जुड़े हुए हैं, जिस पर उन्हें काफी गर्व है।

डॉ प्रतिमा गोयनका

डॉ प्रतिमा गोयनका कोहेन चिल्ड्रन मेडिकल सेंटर में एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं और उन्होंने कई नेतृत्व पदों पर कार्य किया है, जिसमें इनपेशेंट यूनिट के एसोसिएट मेडिकल डायरेक्टर, पीडियाट्रिक क्लिनिकल इफेक्टिविटी कमेटी के सह-अध्यक्ष और स्वास्थ्य इक्विटी, विविधता और समावेश बाल चिकित्सा निवास पाठ्यक्रम के निदेशक शामिल हैं।

जोया अग्रवाल

कैप्टन जोया अग्रवाल एयर इंडिया के लिए उड़ान भरने वाली पहली भारतीय कमर्शियल पायलट हैं। उन्होंने सैन फ़्रांसिस्को से बेंगलुरू तक एक महिला दल का नेतृत्व किया, जो दुनिया के सबसे लंबे नॉन-स्टॉप हवाई मार्गों में से एक है। अपनी प्रसिद्धि को बढ़ाते हुए, वह उत्तरी ध्रुव के ऊपर उड़ान भरने वाली पहली महिला भारतीय पायलट बनीं क्योंकि उन्होंने लगभग 16,000 किमी की दूरी तय की।

एआईए 55 साल पुराना संगठन

20 अगस्त, 1967 को इस संगठन की स्थापना की गई थी। AIA ने 1970 में अपना संविधान अपनाया। एआईए अमेरिका में ‘एशियाई भारतीयों’ के कल्याण को लेकर काम कर रहा है। इसके साथ ही अमेरिका में भारत की छवि को बढ़ावा देने का काम भी कर रहा है।

aia nobel

वर्ष 1967 से यह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है। 5 लोगों को नोबल पुरस्कार भी मिला चुका है। इसमें अमर्त्य सैन का नाम भी शामिल है।