राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो-23 की तैयारियां हुई शुरू

जयपुर। जोधपुर के बोरानाडा में ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में 20 से 22 मार्च 2023  तक होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो-2023 की

उद्योग भवन में बैठक का हुआ आयोजन

जयपुर। जोधपुर के बोरानाडा में ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में 20 से 22 मार्च 2023  तक होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो-2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए प्रशासनिक गतिविधियां जोर-शोर से प्रारंभ हो गई हैं। उद्योग भवन में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली जिसमें जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम जुडे। बैठक में एक्सपो—2023 के आयोजन से जुडी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई व अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आवश्यक निर्देश दिए।
 उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इवेंट तक पहुंचाने वाली सड़कों की मरम्मत करवाई जाये एवं अतिक्रमण वाली सड़कों व जगहों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए। साथ ही साफ-सफाई के साथ उचित प्रबंध करें। परिवहन व पार्किंग की व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा की। इसी के साथ जिला पर्यटन अधिकारी से भी चर्चा कर मारवाड़ की स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाले भव्य कार्यक्रम  आयोजित करवाने के निर्देश दिये।  इस कार्यक्रम में लगने वाले डॉम की जानकारी भी ली जिसका 3D डिजाइन के माध्यम से जायजा लिया  तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर बेहतर आयोजन करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
 बैठक में उद्योग आयुक्त श्री महेंद्र पारख, अतिरिक्त आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो श्री ओम प्रकाश कसेरा, अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती मंजू शर्मा,  इंफ्रा रीको सलाहकार अरुण गर्ग व अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे।