हर वार्ड में जन उपयोगी एक नया कार्य करवाने का प्रस्ताव तैयार करें : शील धाभाई

  • महापौर का मालावीय नगर जोन का दौरा
  • पार्षदों की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करवाने के निर्देश

महापौर शील धाभाई ने सोमवार को मालवीय नगर जोन के विभिन्न वार्डों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पार्षदों से फीडबैक लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान उपमहापौर पुनीत कर्णावट, निगम समितियों के चैयरमेन एवं मालवीय नगर क्षेत्र के पार्षद मौजूद रहे।

महापौर ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर वार्ड में एक जन उपयोगी कार्य करवाने का प्रस्ताव तैयार करवायें और उसे तत्काल शुरू करवाये। उन्होन कहा कि यह कार्य ऐसा होना चाहिए जो उस क्षेत्र के लोगोंं के लिए उपयोगी हो। मालवीय नगर के वार्ड नं 127 में सुनवाई के दौरान उन्होने यह निर्देश दिये।

मालवीय नगर सेक्टर 3 के सामुदायिक केन्द्र को तत्काल दुरूस्त करवाने के निर्देश देते हुए महापौर ने अधिकारियों से कहा कि अगले दो दिवस में सामुदायिक केन्द्र की मरम्मत एवं नवीनीकरण का ऐस्टिमेट बनवाकर शीघ्र इस काम को पूरा करें। इससे पूर्व वार्ड नं 126 में विधायक कालीचरण सराफ, महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने जरूरतमंदो को राषन किट वितरित किये।

महत्वपूर्ण निर्देश-

  • वार्ड 129 जयपुरिया हॉस्पिटल के पास नाली, सीवरेज मरम्मत कार्य करवाने, रोड़ पेचवर्क करवाने के निर्देष।
  • सेक्टर 14 के बडे नाले की टूटी हुई दीवार की तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश।
  • गांधी गृह की साफ सफाई करवाकर उसे उपयोगी बनाने तथा उसका गेट मेन रोड की तरफ खुलवाने के निर्देश।

यह भी पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट ने सौम्या गुर्जर को मेयर पद से निलंबित के मामले में सुनवाई के बाद फैसला रिजर्व रखा