होम क्रेडिट इंडिया के फाइनेंसिंग विकल्पों के साथ कीजिए 2020 की तैयारी

नई दिल्ली
नया साल आने वाला है और इस मौके पर 10,000 रुपये से नीचे की श्रेणी में कंज्यूमर लोन देने वाली अग्रणी कंपनी होम क्रेडिट इंडिया ने नवीनतम घरेलू सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से अपग्रेड होने के लिए अपने ग्राहकों के सामने शानदार वित्तीय विकल्प पेश किए हैं। ये ऑफर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, सैमसंग, वोल्टास, हायर, व्हर्लपूल जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल और वीवो, नोकिया, सैमसंग, ओप्पो, श्याओमी व अन्य स्मार्टफोन ब्रांड के लिए उपलब्ध हैं। होम क्रेडिट का लक्ष्य है हर बजट और जरूरत के हिसाब से अपने आसान लोन विकल्पों की मदद से अपने ग्राहकों के जीवन को बेहतर बनाना। विभिन्न वित्तीय ऑफर की मदद से ग्राहक 2020 में बिना किसी परेशानी के अपने घर को नया रूप देने के लिए वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव अवन, होम थिएटर, टेलीविजन आदि पर शानदार डील हासिल कर सकते हैं। ग्राहक होम क्रेडिट के आसान, पारदर्शी और सबकी पहुंच में आने वाले वित्तीय विकल्पों की मदद से अपनी जरूरत और इच्छा के हिसाब से स्मार्टफोन और घरेलू सामानों पर अलग-अलग अवधि के कर्ज चुन सकते हैं। जो ग्राहक बड़े खर्च के साथ 2020 का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं, वे भी होम क्रेडिट के पर्सनल लोन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी आसान पेबैक विकल्पों के साथ पर्सनल लोन मुहैया कराती है। 179 शहरों में कंपनी के पास करीब 29,000 पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) का विस्तृत नेटवर्क है और इनकी मदद से ग्राहक आसानी से विभिन्न वित्तीय विकल्पों का लाभ ले सकते हैं। कंपनी जिम्मेदारी के साथ कर्ज मुहैया कराते हुए देश में क्रेडिट की पहुंच बढ़ाने और वित्तीय समावेशन को विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है।