समर्थन मूल्य पर फसल खरीद कानून बनने तक जारी रखेंगे किसान आंदोलन : अमराराम

बीकानेर। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चले देशव्यापी किसान आंदोलन की जीत के बाद पहली बार राजस्थान के किसानों का शाहजहांपुर बॉर्डर पर पिछले 1 साल से नेतृत्व कर रहे किसान नेता अमराराम का श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पहुंचने पर विधायक गिरधारीलाल महिया के साथ जगह-जगह पर स्वागत सम्मान किया गया। कितासर में मालचंद नैण के नेतृत्व में किसानों ने स्वागत किया।

श्रीडूंगरगढ़ में तहसील कार्यालय के आगे किसानों ने स्वागत किया। वहीं लखासर बस स्टैंड पर किसानों ने व सैरूणा गांव में विधायक गिरधारीलाल महिया के नेतृत्व में किसानों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अमराराम ने कहा कि किसान आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक समर्थन मूल्य पर फसल खरीद का गारंटी कानून नहीं बनाया जाता। उन्होंने किसान आंदोलन में सहयोग करने पर श्रीडूंगरगढ़ के किसानों का आभार जताया।

उनके साथ पहुंचे कॉमरेड छगन चौधरी व श्यामसुंदर आर्य का भी स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में भंवरलाल पूनिया, ओमप्रकाश व्यास, श्रीडूंगरगढ़ तहसील कार्यालय के सामने मोहन लाल भादू, गोपाल भादू, भंवरलाल बाना, गोपाल जाखड़, सतासर सरपंच सुनील मलिक, सोनियासर मीठिया सरपंच नंदू बिहानी, एसएफआई जिला अध्यक्ष मुकेश सिद्ध, कमल करवा ने, लखासर में पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश के नेतृत्व में किसानों ने, सैरूणा में टेऊ सरपंच सुनील, उप सरपंच लालाराम सारण, मुखराम गोदारा, बंशीलाल मिल, देराजसर पूर्व सरपंच दानाराम भादू, राजेश भादू आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें- नगर कीर्तन निकालकर दिया भाईचारे का संदेश