कलेक्टर ने देखे कोरोना इलाज के इंतजाम, बीडीके में ब्लड सेपरेशन यूनिट शुरू नहीं होने पर जताई नाराजगी

बीडीके अस्पताल, सोलाना पीएचसी और इंडाली सीएचसी का निरीक्षण किया

झुंझुनूं। कोरोना की तीसरी लहर की आहट को देखते हुए प्रशासन एक बार फिर सक्रिय हुआ है। शनिवार को कलेक्टर यूडी खान ने इसके इलाज के इंतजामों को लेकर अस्पताल बीडीके समेत तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया। बीडीके अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ब्लड कंपोनेट यूनिट चालू नहीं करने को लेकर अधिकारियों से जवाब मांगा और जांच कराने की बात कही। इससे पहले कलेक्टर यूडी खान ने अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने वार्डो में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली।

कार्यवाहक पीएमओ डॉ. बंशीधर झाझडिय़ा और आरएमओ डॉ. जितेन्द्र भांबू ने कलेक्टर को विभिन्न जानकारियां दी। कलेक्टर ने कोरोना को लेकर बने वार्ड और अन्य सुविधाओं की भी समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया। पीएम केयर फंड से बने ऑक्सीजन प्लांट के साथ उन्होंने नगर परिषद के ऑक्सीजन प्लांट को लेकर जानकारी ली। नगर परिषद के ऑक्सीजन प्लांट की चाबी नहीं मिलने से वे उसका निरीक्षण नहीं कर सके। बीडीके अस्पताल के निरीक्षण के दौरान आदर्श टीकाकरण केन्द्र के पास दवा लेने खड़े मरीजों से कलेक्टर ने बात की।

कलेक्टर ने मरीजों से पूछा कि डॉक्टर बाहर की दवाएं तो नहीं लिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के बारे में सवाल पूछे। इससे पहले कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में कार्यवाहक पीएमओ से टीकाकरण को लेकर जानकारी भी ली। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कलेक्टर खान ने कहा कि कोरोना केस बढऩे को लेकर जिले की एक पीएचसी, एक सीएचसी और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया है। इस दौरान इलाज और ऑक्सीजन सुविधाओं की जांच की।

बीडीके अस्पताल में ऑक्सीजन यूनिट बन चुकी है और इनको जरूरत पडऩे पर शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिली हैं। जिसमें सुधार के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले कलेक्टर सोलाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

उन्होंने सोलाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन नहीं करवाने वालों के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता पैदा करें। यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को चालू कर नहीं जांचने पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होने इंडाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया।

यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापसीे की घोषणा पर विजय दिवस मनाया व संविधान रक्षा रैली निकाली