राष्ट्रपति कोविंद के लिए संसद में संयुक्त रूप से विदाई समारोह, देखें तस्वीरें

President Ram Nath Kovind
President Ram Nath Kovind

नई दिल्ली । राष्ट्रपति कोविंद के लिए राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों ने संयुक्त रूप से विदाई समारोह का आयोजन किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मंत्रीमंडल के सदस्य और सांसद मौजूद रहे । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उच्च जीवन मूल्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सादगी ने जनता का दिल जीत लिया।

पंजाब पुलिस ने यूपी में किया फार्मास्यूटिकल ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश, यहां देखें

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उच्च जीवन मूल्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सादगी ने जनता का दिल जीत लिया।

यहां संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि कोविंद ने अपने आचरण, व्यवहार से सर्वोच्च पद की गरिमा और शालीनता को नवोत्कर्ष प्रदान किया।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के छोटे से परोंव से सर्वोच्च पद की यात्रा लोकतंत्र की उपलब्धि है। दिल्ली बार काउंसिल में अपने दायित्वों के निर्वहन के दौरान कोविंद ने निर्धन और वंचितजनों की मदद की।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविंद ने राज्यसभा सदस्य और संसदीय समिति के सदस्य के जरिए देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रसार और उच्च शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में महिलाओं और पिछड़ों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया और जनहित के मुद्दों पर ध्यान दिया।

लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि राष्ट्रपति पद पर आसीन होने से पहले बिहार के राज्यपाल का दायित्व उन्होंने बड़े ही गरिमापूर्ण ढ़ंग से निभाया ।इस अवसर पर राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू और बिरला ने राष्ट्रपति कोविंद का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। केंद्रीय कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत उनके मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी दोनों सदनों के सदस्य उपस्थित रहे।