अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, ट्रम्प और बाइडेन के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट आज

  • 29 सितंबर के बाद 15 और 22 अक्टूबर को भी प्रेसिडेंशियल डिबेट होंगी
  • कुल तीन प्रेसिडेंशियल और एक वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट होंगी

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की चुनावी जंग आखिरी दौर में पहुंचने लगी है। प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और उनको चुनौती दे रहे डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन मंगलवार रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 6.30 बजे) पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लेंगे। कुल तीन डिबेट होंगी। दूसरी 15 और तीसरी 22 अक्टूबर को होंगी। यहां हम आपको इन डिबेट्स से जुड़ी जरूरी जानकारियां दे रहे हैं।

अपू्रवल रेटिंग क्या

चुनाव में सिर्फ पांच हफ्ते बाकी हैं। न्यूज वीक के मुताबिक, नेशनल अपू्रवल रेटिंग में बाइडेन राष्ट्रपति ट्रम्प से 10 पॉइंट आगे हैं। माना जा रहा है कि उन्हें महामारी और हेल्थ केयर जैसे मुद्दों पर उन्हें ज्यादा समर्थन मिल रहा है। एबीसी न्यूज और वॉशिंगटन पोस्ट के पोल के मुताबिक, बाइडेन 54-44 से आगे हैं। हालांकि, कुछ वोटर्स ऐसे भी हैं जो ये मानते हैं कि ट्रम्प जल्द ही कोविड-19 पर काबू पा लेंगे।

यह भी पढ़ें-अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 15 करोड़ रैपिड टेस्ट किए जाएंगे : डोनाल्ड ट्रम्प