प्रदेश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजधानी में 99.68 रूपए पहुंचा पेट्रोल

राजस्थान में लगातार पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी हो रही है। मई में चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद 20 दिन में 12वीं बार तेल के दाम बढ़े है। श्रीगंगानगर में पहले ही 100 रुपए से ऊपर रेट पहुंच चुके थे।

अब सवाई माधोपुर में 101.24, नागौर में 101.19, उदयपुर में 101.03 रुपए प्रति लीटर का भाव हो चुका है। इसके अलावा जयपुर में 99.68, कोटा में 99.27 रुपए कीमत है। रविवार को प्रदेश में पेट्रोल पर 18 पैसे, डीजल पर 29 पैसे बढ़ाए गए हैं।

चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद 3 मई से लगातार रेट बढ़ रहे हैं। डीजल पर 4 मई को 21 पैसे, 5 मई को 31 पैसे, 6 मई को 31 पैसे, 7 मई को 33 पैसे (8 व 9 मई को कोई बदलाव नहीं), 10 मई को 36 पैसे,11 मई को 32 पैसे, 12 मई को 27 पैसे,14 मई को 37 पैसे, 16 मई को 29 पैसे व 18 मई को 32 पैसे (19 व 20 को बदलाव नहीं), 21 मई को 31 पैसे (22 को बदलाव नहीं), 23 मई को 29 पैसे बढ़ गए।

ऐसे ही पेट्रोल पर भी 4 मई को 17 पैसे, 5 मई को 24 पैसे, 6 मई को 29 पैसे, 7 मई को 27 पैसे, 10 मई को 27 पैसे व 11 मई को 28 पैसे, 12 मई को 27 पैसे, 14 मई को 30 पैसे, 16 मई को 22 पैसे, 18 मई को 28 पैसे (19 व 20 को बदलाव नहीं), 21 मई को 20 पैसे, 22 मई को बदलाव नहीं व 23 मई को 18 पैसे बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें-ई-फाइलिंग सर्विस 1 से 6 जून तक बंद, 7 को लॉन्‍च होगा नया पोर्टल