प्रधानमंत्री ने किया मालगाड़ियों के लिए पृथक गलियारा’ परियोजना का उद्घाटन

Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच मंगलवार को किसानों की उपज और अन्य उत्पादों की पहुंच देश के विभिन्न भागों और मंडियों तक करने वाली एक दूसरी रेल सुविधा ‘मालगाड़ियों के लिए पृथक गलियारा’ परियोजना के पहले खंड का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में ईडीएफसी के परिचालन नियंत्रण केन्द्र (ओसीसी) का भी शुभारंभ किया। मोदी ने पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के 351 किलोमीटर लम्बे ‘न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा का उद्घाटन करते हुए कहा कि इन रेल पटरियों पर जब पहली मालगाड़ी गुजरी तो उसमें आत्मनिर्भर भारत की गूंज और गर्जना साफ सुनाई दी।

उन्होंने कहा कि इस गलियारे से मालगाड़ियों की गति तीन गुना हो जाएगी। इस गलियारे पर डबल डेकर मालगाड़ियां चलाई जा सकेंगी। इससे कारोबार बढ़ेगा, निवेश बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। कारोबारी हो, किसान हो या उपभोक्ता सभी को इसका लाभ मिलेगा। पृथक गलियारे के कारण यात्री ट्रेन की गति में भी सुधार होगा। इसका फायदा यह होगा कि कानपुर-दिल्ली रूट पर ट्रेनें लेट नहीं होंगी। मालगाड़ियां भी समय पर पहुंच सकेंगी।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किसान आंदोलन का सीधे रूप से उल्लेख नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि प्रदर्शनों और आंदोलनों से देश के आधारभूत ढांचे संबंधी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधारभूत ढांचे की संपत्ति किसी नेता, किसी दल और किसी सरकार की नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का नुकसान पंजाब में भारतीय रेल को उठाना पड़ा था। करीब दो महीने तक रेल पटरियों पर किसानों के धरने के कारण रेल आवागमन रोक दिया गया था जिससे रेलवे को भारी नुकसान हुआ था।