प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, ऐसे मिलेगी रियायत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, prime minister narendra modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, prime minister narendra modi

नई दिल्ली। 21 दिन के लॉकडाउन की समय सीमा आज खत्म हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री आगे की रणनीति के बारे में देशवासियों को अवगत कराने के लिए टीवी पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने सबसे पहले देश का धन्यवाद दिया और आम लोगों की परेशानी के बारे में कहा कि मैं समझता हूं। किसानों से लेकर आम आदमी की समस्या का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने देश में आए संकट के दौरान सबसे साथ चलने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा, इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं। सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।

जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है, उन पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी। नए हॉटस्पॉट का बनना, हमारे लिए और चुनौती खड़ी करेगा। हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे।

जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।