पीएम मोदी की अपील-नौ मिनट तक लाइट बंद कर दरवाजे पर दिए जलाएं:VIDEO

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, prime minister narendra modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, prime minister narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना महामारी संकट से देश को उबारने के लिए युद्धस्तर प्रयास जारी हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम वीडियो संदेश जारी करते हुए अपील की, 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट तक लाइट बंद कर दरवाजे पर दिए जलाएं या घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीया या टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।

पीएम मोदी ने राष्ट्र को टेलीविजन को संबोधित किया

उन्होंने आगे कहा कि और उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे तो चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा।

संकट की इस घड़ी में यह अहसास होगा कि पूरा देश एकजुट है और हमारी ऊर्जा और प्रकाश से हम देश में आए कोरोना संकट को मात देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ने 22 मार्च को लगाए गए जनता कर्फ्यू को लेकर भी जनता को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

राजस्थान: लॉकडाउन के दौरान सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, पूरा प्रदेश कर रहा तारीफ

पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन को जनता का मिल रहे समर्थन को लेकर भी पीएम मोदी ने जनता की जमकर सराहना की और साथ ही कहा कि हमें लॉकडाउन के आगामी दिनों की भी कड़ी पालना करनी है।