प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार रथ रवाना

बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने बुधवार को कलेक्टर परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान धोजक ने कहा कि यह प्रचार रथ जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में योजना का प्रचार प्रसार करेंगे। जागरूकता का यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा।

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ उदयभान ने बताया कि योजना के तहत बैंकों द्वारा ऋणी कृषकों का बीमा 31 दिसंबर तक किया जाएगा। जो ऋणी कृषक इस योजना से बाहर रहना चाहते हैं, उनको सबंधित बैंक में 24 दिसंबर तथा जो ऋणी कृषक फसल में परिवर्तन करवाना चाहते हैं, उन्हें 29 दिसंबर तक इसकी लिखित जानकारी देनी होगी।

गैर ऋणी कृषक योजना के तहत बैंक या सीएससी के माध्यम से 31 दिसंबर तक बीमा करवाया जा सकेगा। उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने कहा कि गैर ऋणी कृषकों को फसल बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड, नवीनतम जमा बन्दी, बैंक डायरी व बुआई प्रमाण पत्र आदि साथ लाने होंगे।

अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय या बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800-200-5142 से सम्पर्क कर सकते हैं। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक कृषि रामकिशोर मेहरा, सहायक निदेशक (उद्यान) जयदीप दोगने तथा जिला समन्वयक यूएसजीआई नितेश राय आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामपंचायत कड़ोदिया में अभियान आयोजित