आमजन की समस्याओं की सुनवाई और निस्तारण प्राथमिकता – प्रभारी मंत्री

बूंदी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी( स्वतंत्र प्रभार), मुद्रण एवं लेखन सामग्री( स्वतंत्र प्रभार) शिक्षा( प्राथमिक एवं माध्यमिक), कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती जाहिदा खान रविवार को पहली बार अपने प्रभार वाले जिले में आई।

जाहिदा खान यहां के स्वागत सत्कार और अपनेपन से अभिभूत हो गई। उन्होंने कहा कि बूंदी जिले की प्रभारी मंत्री के रूप में प्रसन्नता हो रही है। यहां की प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकर कदम उठाए जाएंगे और बेहतर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं की सुनवाई और निस्तारण प्राथमिकता है। उन्होंने जिला कलेक्टर जिला रेणू जयपाल एवं पुलिस अधीक्षक जय यादव से मुलाकात कर जिले के बारे में जानकारियां ली। साथ ही गणमान्य नागरिकों से मुलाकात के दौरान भी जिले का फीडबैक लिया।

सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री ने आमजन के अभाव अभियोग सुने और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए। आरंभ में सर्किट हाउस पहुंचने पर प्रभारी मंत्री की जिला कलक्टर रेणु जयपाल, पुलिस अधीक्षक जय यादव, एडीएम एयू खान ने अगवानी की।

इसके बाद उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की ली सलामी। इस दौरान जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा,पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, महावीर मीणा, पूर्व विधायक सीएल प्रेमी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने किया स्वागत।

यह भी पढ़ें-एनआईए के शल्य तंत्र विभाग में हुआ छह दिवसीय सीएमई आयोजन