‘कैदी’ बनेंगे वेटर, ‘जेलर’ खोलेंगे स्वागत द्वार

'जेल की बैरक
'जेल की बैरक

अनोखा रेस्टोरेंट : ‘जेल की बैरक’ में खाना खाने का लुत्फ ले सकेंगे बाहरी लोग

रांची। झारखंड के जमशेदपुर में एक ऐसा रेस्टोरेंट खुला है, जिसमें जाने पर आपको जेल जैसा फील होगा। ग्राहकों के बैठने के लिए यहां बैरक जैसे बड़े-बड़े हॉल बनाए गए हैं। सभी सुविधाएं आलीशान होटल जैसी होंगी अंतर सिर्फ यही होगा कि यहां खाना परोसने का काम वेटर कैदियों की ड्रेस में करेंगे। जैसे ही आप होटल में एंट्री करेंगे जेलर की ड्रेस पहने व्यक्ति आपका स्वागत करेगा। यह रेस्टोरेंट अपने खास अंदाज के लिए लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। इस रेस्टोरेंट को जेल की थीम पर डिजाइन किया गया है और इस नाम दिया गया है कि कैदी किचन।

जेल की थीम पर बनाया है होटल

'जेल की बैरक
‘जेल की बैरक

जमशेदपुर के विष्टुपुर में जेल थीम पर खुला रेस्टोरेंट लौहनगरी के नाम से मशहूर शहर जमशेदपुर के विष्टुपुर स्थित जेजे हाइट्स में इस खास तरह के थीम रेस्टोरेंट का उद्घाटन 31 अगस्त को किया गया। इस रेस्टोरेंट में ग्राहक अपना पेट भरने के साथ-साथ जेल का अनुभव भी ले सकते हैं। इस रेंस्टोरेंट के इंटीरियर को जेल की तरह से डिजाइन किया गया है।

मेन्यू में परोसे जाने वाले व्यंजन भी लोगों को दे रहे अलग अनुभव

'जेल की बैरक
‘जेल की बैरक

इस रेस्टोरेंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां के मेन्यू में बहुत से ऐसे व्यंजन हैं जो शहर के लोगों के लिए बिल्कुल नए हैं। कैदी ओर हथकड़ी लिए जेलर की वेश में वेटर दे रहे सर्विसइस कैदी किचन में डायनिंग एरिया को जेल की कोठरी के तर्ज पर बनाया गया है, जहां कैदियों और हथकड़ी लिए जेल के वेश में वेटर लोगों को सर्विस देते हैं। रेस्टोरेंट की ओर से उद्घाटन के मौके पर दी गई जानकारी के अनुसार रेंस्टोरेंट में 50 तरह के कर्मचारी हैं और सभ पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं, उन्हें कोलकाता से बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें : मदरसों के सर्वे आदेश पर भड़के ओवैसी