पृथ्वी शॉ ने कहा- राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में खेलने में एक अलग ही मजा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक दैनिक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिये साक्षात्कार में कहा, “राहुल के नेतृत्व में खेलने में अलग किस्म का मजा है। वह हमारे अंडर-19 टीम के कोच भी थे। वह जिस तरह बोलते हैं और अपने कोचिंग अनुभव शेयर करते हैं वो शानदार है।

पूर्व कप्तान और श्रीलंका दौरे पर राष्ट्रीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कोचिंग में खेलने का एक अलग ही मजा है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 और इतने ही एकदिनी मैच खेले जाने हैं। दोनों टीमों के बीच पहला एकदिनी मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा।

शॉ ने कहा, “द्रविड़ सर के रहने से सभी लोग ड्रेसिंग रूम में अनुशासन में रहते हैं। मैं उनके साथ अभ्यास सीजन के लिए उत्सुक हूं क्योंकि मैं घंटों उनके साथ बात करना पसंद करता हूं।