पीजी कर रहीं प्रिया को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली जॉब

डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग

जानें आपका कैसे बनेगा करिअर

हम 21वीं सदी के तीसरे दशक में हैं जहां महिला और पुरुष दोनों कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। आज महिलाएं पढ़ लिखकर अपने पसंद के क्षेत्रों में करिअर बना रहीं हैं। ऐसी युवतियां, छात्राएं या गृहिणियां जिन्हें ग्रेजुएशन के बाद एक जॉब की तलाश है उन्हें मथुरा की प्रिया शर्मा से सीख लेनी चाहिए। सोशियोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही प्रिया को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से गाजियाबाद की एक टूर एंड ट्रेवल कंपनी में अच्छे पद और पैकेज पर जॉब हासिल हो गई है। प्रिया बताती हैं कि इस कोर्स के लिए उन्हें घर से बाहर भी नहीं निकलना पड़ा घर बैठे ही मोबाइल या लैपटॉप के जरिए उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स पूरा किया और प्लेसमेंट हासिल की। अगर आप भी बेरोजगार हैं और एक नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो प्रिया की तरह सफलता के  Advanced Digital Marketing Course की मदद ले सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

मथुरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली प्रिया ने अपनी सक्सेस स्टोरी बताते हुए कहा कि ग्रेजुएशन के बाद मैं एक निजी स्कूल में टीचिंग करने लगीं थीं लेकिन टीचिंग में मेरा मन नहीं लग रहा था। मुझे रोज सुबह अखबार पढऩे की आदत थी, एक दिन न्यूजपेपर पढ़ते समय मैंने डिजिटल मार्केटिंग एड देखा। एड में आए क्यूआर कोड को स्कैन कर बेसिक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला लिया। जिसके बाद सफलता डॉट कॉम ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मैंने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में सफलता के बेसिक टूल्स सीखे। फिर मैंने Advanced Digital Marketing Course में दाखिला ले लिया। कोर्स के दौरान मुझे इंटरव्यू स्किल्स, डिजिटल मार्केटिंग टूल्स, कैनवा, वेब डिजाइन जैसी तमाम चीजों को सिखाया गया। इस दौरान सफलता की प्लेसमेंट मैनेजर प्रीती रावत ने मुझे विभिन्न कंपनियों में अवसरों के बारे में बताया। गाजियाबाद की टूर एंड ट्रैवल कंपनी देविका ग्लोबल सर्विसेज में मेरा इंटरव्यू हुआ। यहां मुझे बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर जॉब हासिल हो गई है।

एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग की खूबियां

  • यूट्यूब मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग
  • एसईओ, गूगल एनालिटिक्स, फेसबुक,
    लिक्ंडइन, ट्विटर मार्केटिंग, गूगल एडसेंस, वेबसाइट क्रिएशन
  • कोर्स करने वाले युवाओं को गूगल और फेसबुक एड समेत कई मॉड्यूल्स की तैयारी कराकर सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
  • युवाओं को कोर्स के बाद विभिन्न कंपनियों में ओपन पोजीशंस पर इंटरव्यू का अवसर दिया जाएगा।

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर

अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में  safalta app  डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : न्यूयॉर्क में ‘राना’ ने मनाई होली