गोविन्दगढ में नगर पालिका बनने होगा क्षेत्र का समुचित विकास-नरूका

अलवर । जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं प्रभारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल जनप्रतिनिधि गोविंदगढ़ ने गोविंदगढ़ पहुंचकर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की गोविंदगढ़ नगरपालिका का दर्जा दिया जाने पर गोविंदगढ़ नगरपालिका बन चुकी है इसलिए गोविंदगढ़ नगर पालिका में 19 वार्ड हैं जिनके वार्ड पंचों को पार्षद का दर्जा दिया गया है एवं सरपंच गोविंदगढ़ को चेयरमैन का दर्जा दिया गया है

इसलिए गोविंदगढ़ में खुशी का माहौल है एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एवं यूडीएच मंत्री राजस्थान सरकार शांति धारीवाल गो क्षेत्रीय विधायक सफिया जुबेर खान को गोविंदगढ़ नगरपालिका के लोग आभार व्यक्त एवं धन्यवाद दे रहे हैं और गोविंदगढ़ की चेयरमैन एवं पार्षदों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं और सभी लोग कह रहे हैं कि यह गहलोत साहब ने बहुत अच्छा किया है

गोविंदगढ़ को नगरपालिका बनाकर इसी कड़ी में आज गोविंदगढ़ में डॉक्टर जी एस नरूका के निवास पर लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा और मिठाई खिलाकर डॉक्टर नरूका को बधाई दी पार्षद बनने की नरूका ने कहा अबी गोविंदगढ़ में चौमुखी विकास होगा 19 वार्डों में काम होगा पानी बिजली सडक़ नालियों को दुरुस्त किया जाएगा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा

चेयरमैन उर्मिला अजय मेठी एवं 19 वार्डों के 19 पार्षद मिलकर चौमुखी विकास करेंगे गोविंदगढ़ नगर पालिका में चारों तरफ विकास ही विकास होगा नरूका ने कहा कि गोविंदगढ़ कॉलेज एवं हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को भी सुधारा जाएगा क्योंकि इनमें काफी अनियमितताएं हैं जिससे आम युवा वर्ग प्रभावित है

इस कार्यक्रम में मौजूद रहे मुकेश हरिजन भंवर जितेंद्र सिंह नरूका बलराम सिंह चन्नू सिंह ठाकुर सम्राट सिंह बाबूलाल मिस्त्री सुरेश सैनी तरुण ट्रेलर रामेश्वर सैनी चौहान ट्रेलर रमेश जोगी पप्पू माथुर साथ ही कांग्रेस के कई लोग और मौजूद रहे

यह भी पढ़ें-बरासिया कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का धूमधाम से आयोजन