कंगना की मुश्किलें बढ़ीं, महाराष्ट्र विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

मुंबई। मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने पर कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को इंटरव्यू के लिए चुनौती देने वाले टीवी पत्रकार और रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन- चीफ अर्नब गोस्वामी खिलाफ भी महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष रामराजे नाइक ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

Bollywood actress Kangana Ranaut controversies
Bollywood actress Kangana Ranaut controversies

अर्नब गोस्वामी पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए शिवसेना की मनीषा कायंदे ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। दूसरी तरफ कंगना के खिलाफ कांग्रेस विधायक अशोक (भाई) जगताप ने मुंबई को लेकर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया, जिसे रामराजे नाइक ने स्वीकार किया। उन्होंने कहा, मैंने विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। इसके लिए समिति न होने की वजह से मैं ही आज इस प्रस्ताव पर फैसला करने जा रहा हूं