लैब कार्मिक से मारपीट का विरोध, दूसरे दिन भी काली पट्टी बांध कर रोष जताया

चूरू। राजकीय उप जिला अस्पताल रतनगढ़ में कार्यरत प्रयोगशाला के लैब कर्मचारी के साथ हुई मारपीट व दुर्व्यवहार के विरोध में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अखिल राजस्थान लैब टैक्नीशियन कर्मचारी संघ के आह्वान पर डीबी अस्पताल के लैब कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध जताया।

राजकीय डीबी अस्पताल के समस्त लैब कर्मचारियों ने गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी काली पट्टी बांधकर कार्य किया तथा प्रशासन से मारपीट व दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान संघ जिला उपाध्यक्ष रविकान्त शर्मा, जब्बार खां, शीशराम, साजिद, आरीफ, कपिल स्वामी, बबीता, योगिता, अभिषेक आदि सहित अन्य लैब कर्मचारी उपस्थित थे।

रतनगढ़. राजकीय अस्पताल में कार्यरत समस्त लैब कर्मचारियों द्वारा दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर कार्य किया। 20 अक्टूबर को राजकीय अस्पताल में स्थित प्रयोगशाला में पांच-छह व्यक्तियों द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में लैब कार्मिक आंदोलनरत हैं। इस मौके पर संघ के तहसील अध्यक्ष पवन माटोलिया, उपाध्यक्ष मदनगोपाल भार्गव, महेश सैनी, निर्मल महर्षि, तस्लीम आरिफ, जगदीशप्रसाद, मनोज कुमार, मोहम्मद इमरान, ब्लड बैंक कर्मचारी रतनलाल जाट, तैय्यब हुसैन, जयराजसिंह आदि मौजूद रहे।

सुजानगढ़. राजकीय उपजिला अस्पताल रतनगढ़ की प्रयोगशाला में लैब कर्मचारी के साथ, दुर्व्यवहार, गाली गलोच व मारपीट की धमकी के विरोध में अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में शुक्रवार को दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

जिला संरक्षक राजेश गौड़ ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सभी लैब टेक्नीशियन व अन्य चिकित्साकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इस दौरान छगनसिंह ढाका, अशोक सोनी, अमित शर्मा, योगेश जांगिड़, महेश स्वामी, आदर्श स्वामी, अविनाश सामरिया, रामदयाल सलोरा व नवरतन मेघवाल ने विरोध जताया।

राजलदेसर. रतनगढ़ अस्पताल में लैब कर्मियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार के मामले में शुक्रवार को लैब कर्मियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान लैब टेक्नीशियन कैलाश राजपुरोहित के नेतृत्व में मनीष चारण, भुवनेश्वर पांडे, विनोद राजपुरोहित आदि ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। लैब कर्मियों ने अभद्र व्यवहार करने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें-हम नशा नहीं करेगे और नशा छुडवाएगे