क्रेडिट सोसायटियों के खिलाफ प्रदर्शन

देश के लाखों लोगों ने अपना पेट काट कर अच्छे भविष्य के लिए सहारा, आदर्श, संजीवनी, भविष्य जैसे कई क्रेडिट सोसायटियों में राशि निवेश की, लेकिन वह राशि जमा अवधि पूर्ण होने पर भी नहीं लौटा लोगों के सपनों का चकनाचूर किया जा रहा है। यह विचार सीटू के जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी ने सहारा, आदर्श, संजीवनी, भविष्य जैसी विभिन्न क्रेडिट सोसायटियों में राशि निवेश करने वाले निवेशकों एवं सहायको द्वारा जिला कलेक्ट्री पर गुरूवार को आयोजित प्रदर्शन के दौरान हुई सभा में व्यक्त किए।

सिंघवी ने कहा कि इन क्रेडिट सोसायटियों द्वारा निवेशकों को राशि भुगतान नहीं करने पर एजेन्ट को आये दिन अपमान, गाली गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ता है।

इस अवसर पर क्रेडिट को-ऑप. सोसायटी कार्यकर्ता एवं निवेशक संघर्ष समिति के संयोजक विजय कुमार वर्मा ने कहा कि एक तरफ तो सहारा इण्डिया जैसी सोसायटियों द्वारा निवेशकों को उनकी जमा राशि का समयावधि पूर्ण होने पर भी भुगतान नहीं किया जा रहा है, वहीं नई योजना में राशि निवेश करने पर चार वर्ष में राशि दुगुनी करने का लालच देकर आम जनता को लूटा जा रहा है।

संघर्ष समिति के सचिव कमलेश अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ तो सहारा जैसी सोसायटियां कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के नियंत्रण में नहीं होना बता अपने जोखिम पर सोसायटी में राशि जमा करने के लिए निवेशकों को आकर्षित कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभाग एवं प्रशासन भी क्रेडिट सोसायटियों की लूट पर आंखे मूंदे बैठा हुआ है।

जिला कलेक्ट्री पर आयेाजित सभा के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सहारा, आदर्श, संजीवनी, भविष्य जैसी सोसाइटियों में निवेश करने वाले निवेशकों को राशि भुगतान कराने, इन सोसायटियों के कार्यालयों में आज भी जनता से राशि निवेश करवा लूटने पर कार्यालयों को बंद कराने, पुलिस थाना सवीना एवं भूपालपुरा में सहारा प्रबन्धन के विरूद्ध धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत करने के दर्ज मुकदमे में तत्काल कार्यवाही कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

इस अवसर पर सीटू के सचिव हीरालाल सालवी, निर्माण मजदूर एकता यूनियन के अध्यक्ष मुनव्वर खान, ट्युरिस्ट एवं ट्रावेल्स बस चालक यूनियन के उपाध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, नौजवान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष रामचन्द्र राव, उपाध्यक्ष अमजद खान, विभिन्न क्रेडिट सोसायटियों के कार्यकर्ता एवं निवेशक, रंजना जैन, मंजू सुखवाल, नवनीत माली, पूनमचन्द प्रजापत, प्रेम सिंह टांक, प्रमोद पचोरी, दिलीप शर्मा, रूपलाल प्रजापत, अर्जुन मेघवाल, रौनक जैन, प्रकाश टेलर, हुकमराज नागदा, रणजीत सिंह टांक, कमल किशोर, हार्दिक सौम्य, हेमन्त भरत सुथार, नरेन्द्र जोशी, चन्द्र प्रकाश आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण पर सेमीनार