श्रीलंका में नरम पड़े प्रदर्शनकारी, किया बड़ा एलान

राष्ट्रपति गोतबाया बोले- दबाव में हूं

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के मालदीव छोड़कर सिंगापुर चले जाने के कयास लग रहे हैं। गुरुवार देर रात खबर आई कि वह मालदीव से सिंगापुर जाने के लिए एक निजी जेट की प्रतीक्षा कर रहे थे। मालदीव के सूत्रों ने बताया कि देश छोडने में राजपक्षे की मदद मालदीव संसद के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद ने की। निर्वासन के दौरान नाशीद श्रीलंका में ही रहे थे। राष्ट्रपति और सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध के बीच श्रीलंका में देशव्यापी कफ्र्यू लगा दिया गया। हालांकि यह कफ्र्यू आज सुबह तक के लिए ही था।

प्रदर्शनकारी जल्द छोड़ सकते हैं आधिकारिक इमारतें

श्रीलंका में प्रदर्शनकारी नरम पड़ गए हैं। प्रदर्शनकारियों की तरफ से कहा गया है कि वे आधिकारिक इमारतों को जल्द छोड़ देंगे। एक समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। वहीं, राष्ट्रपति गोतबाया ने अब तक इस्तीफे का एलान नहीं किया है। हालांकि, इस बीच गोतबाया ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वे काफी दबाव में हैं और सिंगापुर पहुंचते ही इस्तीफा देंगे।

गोतबाया को लेने मालदीव पहुंचा प्राइवेट जेट

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को सिंगापुर ले जाने के लिए निजी विमान मालदीव पहुंचा है। थोड़ी देर में वे सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वे सिंगापुर पहुंचने के बाद इस्तीफे का एलान कर सकते हैं। श्रीलंकाई सैन्यकर्मी कोलंबो में प्रधानमंत्री की कुर्सी की रक्षा कर रहे हैं ताकि प्रदर्शनकारी इसपर हमला न बोल दे।

श्रीलंका में कफ्र्यू हटा

श्रीलंकाई अधिकारियों ने गुरुवार को पश्चिमी प्रांत में राजधानी में हिंसा भड़कने के बाद लगाए गए कफ्र्यू को हटा लिया है। वहीं, राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे, जो मालदीव भाग गए हैं, ने अभी तक अपना त्याग-पत्र जमा नहीं किया है।

राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने अब तक नहीं दिया इस्तीफा

श्रीलंका के संसद के स्पीकर को राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे से अभी तक इस्तीफा पत्र नहीं ला है। इसकी जानकारी स्पीकर के कार्यालय की तरफ से दी गई है।

जरूरी खबर, यह भी पढ़ें : 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना था लक्ष्य