प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपलब्ध करवाये रोजगार, अपूर्व कार्यो को करवाये पूर्ण-सीईओ

सीईओ ने की विभिन्न ग्रामीण विकास पंचायतीराज योजनाओं की समीक्षा

बूंदी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं की गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ मुरलीधर प्रतिहार ने निर्देश कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार उपलब्ध करवाया जावे।

पॉवर पोईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में सीईओ प्रतिहार ने योजनावार समीक्षा की तथा सात दिवस में प्रगति लाने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत प्रत्येक श्रमिक को 100 दिवस रोजगार उपलब्ध करवाने, समय पर श्रमिकों को राशि भुगतान करने सहित रिजेक्टेड प्रकरण शून्य करने व समय पर व्यय राशि का समायोजन करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि वसूली राशि प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए एलआर व पीडीआर एक्ट के तहत कार्यवाही की जावे। योजनाओं में प्रगति के लिए फिल्ड स्टाफ को एक्टिव किया जावे। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण में प्रगति लाई जावे। अन्य आवास योजनाओं के आवास पूर्ण करवाकर लाभार्थियों को नियमानुसार आवास किस्त आवंटित की जावे।

उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम स्वराज अभियान, अम्बेडकर भवन, नव सृजित ग्राम पंचायत भवन, जनता जल योजना में प्रगति लाने के साथ ही वन क्षैत्र की ग्राम पंचायतों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभाग से सम्पर्क किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी समीक्षा बैठक में कम प्रगति करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

यह भी पढ़ें-सीटू कार्यालय में ई.श्रम कार्ड शिविर का आयोजन