कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया

भीलवाड़ा। प्रशासन गांवों के संग अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जैन धर्मशाला अमरवासी में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। अतिरिक्त विकास अधिकारी चिरंजीलाल वर्मा ने बताया कि अमरवासी, ऊंचा, कुंचलवाडा, टीकड, गाडौली, लुहारी कला एवं इटुंदा के वार्ड पंच, कनिष्ठ सहायक, पंचायत सहायक, ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंचों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान तकनीकी सहायक रामकेश मीणा ने नरेगा योजना एवं ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग योजना के कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा ग्राम विकास के कार्य करवाने के बारे में भी विस्तार से बताया।

स्वच्छता कोऑर्डिनेटर अब्दुल जब्बार ने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक शौचालय की महत्ता बताते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक रहने का आह्वान किया। एफईएस संस्था के मनोजकुमार मीणा ने चारागाह भूमि विकास के बारे में जानकारी देते हुए इससे आमजन को होने वाले फायदों के बारे में भी बताया।

गंगापुर. प्रशासन गांवों के संग अभियान की तहत कार्यशाला सहाड़ा पंचायत समिति परिसर में हुई। विकास अधिकारी डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि पूर्व तैयारी के लिए हो रही कार्यशाला के दूसरे दिन ढोसर, गणेशपुरा, कोशीथल, लाखोला, महेंद्रगढ़, उल्लई, उम्मेदपुरा व सोनियाणा पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, वार्ड पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन आदि ने भाग लिया।

अभियान का प्रचार प्रसार करने एवं होने वाले कार्यों के बारे में समझाया गया। सहायक अभियंता नरेश सेन व कनिष्ठ तकनीकी सहायक ईलियास खां ने मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना के बारे में जानकारी दी।

कारोई. प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण व कार्यशाला कारोई में मंगलवार को हुई। क्षेत्र की 4 पंचायतों के कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को अभियान के दौरान होने वाले कार्यों की जानकारी दी। कारोई में 20 अक्टूबर, सांगवा में 1 दिसंबर, गुंदली में 2 दिसंबर और सेतुरिया में 6 दिसंबर को शिविर होगा।

प्रशिक्षण में सुवाणा पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी ललित काबरा, श्यामलाल जोशी, वरिष्ठ सहायक असलम नर्दाफ, सरपंच भगवतीलाल टेलर, सेतुरिया श्यामलाल गुर्जर, अंकित शर्मा, मुकेश लौहार, बीएलओ भैरूलाल कुमावत समेत रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहयोगीनियों ने भाग लिया।

बदनौर। प्रशासन गावों के संग अभियान की तैयारी में में मंगलवार को 5 पंचायतों की कार्यशाला आकड़सादा मे मंगलवार को हुई। सहायक कार्यक्रम अधिकारी आशीष स्वर्णकार एवं एफईएस के प्रतिनिधियों ने आकड़सादा, मोटरास, जैतगढ़, संग्रामगढ़ व जगपुरा के ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी, वार्डपंच, सरपच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सहायक, पटवारी, चिकित्सा व कृषि पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया। कुल 70 कर्मचारी व जनप्रतिनिधि इसमें शामिल हुए। अभियान 2 अक्टूबर से शुरू होना है। इससे पहले गांवों में 20 से 30 सितंबर तक ग्रामसभाएं भी होंगी। उपेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को पाटन, रामपुरा, चतरपुरा, गायरियाखेड़ा व ओझियाणा में प्रशिक्षण हुआ था।

पारोली । गांधी जयंती 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले अभियान प्रशासन गांवों के संग की तैयारियां को लेकर मंगलवार को कोठाज में क्लस्टर की 6 पंचायतों की कार्यशाला हुई।

सरपंच गोपालसिंह कानावत ने अध्यक्षता की। छापरेल सरपंच महेश्वरसिंह ने दीप प्रज्ज्वलन किया। ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि शिविर 17 दिसंबर तक पंचायत मुख्यालयों पर होंगे। कनिष्ठ अभियंता चंद्रप्रकाश मीणा ने कार्यशाला का उद्देश्य बताया। सहायक विकास अधिकारी सुनील गर्ग, ग्राम विकास अधिकारी सजना लोधा, सवाईराम गुर्जर, रामदेव भील, महावीर वैष्णव सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड पंच एवं अन्य कार्मिक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-विकास की डगर पर बढ़ने के लिए अपनी भाषा को सम्मान दें