सरकारी बैंकों के पास 100 अरब डालर तक कर्ज देने के लिए पर्याप्त धन : लॉटसड्यू

Bank Rupees

मुंबई। निवेश सलाहकार एवं स्मालकेस मैनेजर लॉटसड्यू वेल्थ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के सरकारी बैंक अपनी मौजूदा तरल सम्पत्ति की बदौलत 100 अरब डालर (8000 अरब रुपये से अधिक) का कर्ज देने की क्षमता रखते हैं।

लॉटसड्यू वेल्थ ने जारी इस रिपोर्ट में कहा है कि मार्च 2022 की स्थिति के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद और बैलेंस 70 अरब डालर (6.22 लाख करोड़ रुपये) था जबकि एक साल पहले रिजर्व बैंक के पास उनकी ऐसी कुल राशि 60 अरब डालर (5.4 लाख करोड़ रुपये) थी।

इस दौरान निजी क्षेत्र के बैंकों की रिजर्व बैंक के पास जमा नकदी और जमाएं 35 अरब डालर (3.93 लाख करोड़ रुपये) से बढ़कर 45 अरब डालर (3.93 लाख करोड़ रुपये) के स्तर पर पहुंच गयी थी।