बर्डोद में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जन जागरूकता रैली निकाली

अलवर। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों की स्मृति में 25 दिसंबर को सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल बर्डोद में आयोजित पंचम विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रक्तदान करने के लिए जन जागरूकता रैली निकालकर रक्तदान करने की अपील की है।

युवाओं ने अमर शहीदों के बैनर के साथ ही रक्तदान से संबंधित स्लोगन कतरा कतरा बह जाएगा ,ये रक्त काम न आएगा, धरती करती अन्नदान पेड़ करता फलदानमनुष्य क्यों न करे रक्तदान जिसे कहते हैं महादान,एक चुभन अनेक मुस्कान जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया!

उन्होंने कहा कई बार गरीब जरूरतमंद लोग रक्त के अभाव में दम तोड़ देते हैं ऐसे लोगों के लिए उन्होंने रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान शिविर आयोजन समिति के संयोजक कुलदीप चौधरी ने बताया कि 21 दिसंबर से क्षेत्र के आसपास के गांवों में रक्तदान जागरूकता चौपाल का आयोजन कर जनसंपर्क किया जाएगा!

इस मौके पर गजेंद्र यादव,राकेश जयपाल,अंकित यादव,सोनू यादव,महेंद्र सैनी,रणसिंह मीणा पूर्व पंच,गजेंद्र सिंह चौधरी,शेखर सैनी,विक्की चौधरी,अहसान खां,दीपक चौधरी,अंकुश जांगिड़,मोहित सैनी,विनय डॉक्टर,नवीन चौधरी, संजू सोनी,नितिन चौधरी,राकेश गुरुजी,भूपेंद्र सैनी,मनु,गोपीचंद शर्मा,विकास सैनी,विकास सैनी, केशव सैनी,महिपाल,जिगरा, निशा,रेखा,नवीन सैनी,इंदर सैनी, जलेसिंह सैनी,सुनील सैनी,अर्जुन, रोहिताश सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।फोटो:-बर्डोद में रक्तदान जागरूकता रैली निकालते युवा।

यह भी पढ़ें- कठूमर लक्ष्मणगढ़ सड़क मार्ग पर लगा जाम, आम राहगीर व छात्राएं हुई परेशान