लोकतंत्र में जन सेवा ही मुख्य ध्येयः मेरोठा

मोईकलां में जारी है पंचायत आपके द्वार अभियान

बारां। कोटा जिले की सांगोद ग्राम पंचायत मोईकलां में सरपंच प्रदीप मेरोठा की अगुवाई में घर-घर दस्तक देकर ग्रामवासियों की समस्याए सुनी जा रही है। गुरूवार को सरपंच मेरोठा टीम के साथ गांव के विभिन्न वार्डों में पहुंचे। जहां कहीं जमीन पर तो कहीं चारपाई व चबूतरे पर बैठकर समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत में 10 दिसंबर को प्रशासन गांव के संग शिविर लगाया जाएगा। वार्ड के लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।

पंचायत से लेकर पंचायत समिति स्तर तक की समस्याओं का शिविर से पहले समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। सरपंच मेरोठा ने कहा कि सार्वजनिक व व्यक्तिगत कामों को मौके पर सूचिबद्ध किया जा रहा है। शिविर में किसी तरह की परेशानी ना हो इसको देखते हुए लोगों के फार्म संबंधी कमियों का कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही दूर किया जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से पटटे, वृद्धावस्था पेंंशन, विधवा पेंशन, नरेगा जॉब कार्ड, बेसहारा बच्चांं के लिए पालनहार, कृषि विभाग की ओर से पाइप लाइन, कृषि यंत्र, फार्म फोंड, स्प्रे मशीन व मिटटी के सेंपल आदि फार्म भरवाए जा रहे हैं।

राजस्व विभाग की ओर से खातों का बंटवारा, नाम शुद्धिकरण, जाति शुद्धिकरण, खरीफ की फसल का मुआवजा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, बीमा योजना के फार्म, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना का लाभ, श्रमिक कॉर्ड, शौचालय से वंचित के पात्रों को लाभ दिलाने, चिरंजीवी परिवारों का चयन करने के लिए फार्म भरवाए गए।

इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मानसिंह गुर्जर, कृषि पर्यवेक्षक भुवनेश्वरी नागर, नरेगा सहायक महावीर नामदेव, कनिष्ठ लिपिक सरोज सोनी, पंचायत सहायक पुष्पलता सुमन, पिंकी मेहरा आदि कर्मचारी साथ थे।

यह भी पढ़ें-प्राधिकरण दस्ते ने ग्राम पाल में सड़क मार्गाधिकार से हटाया अतिक्रमण