पुजारा ने न्यूजीलैंड टीम को चेताया, कहा-भारतीय टीम कहीं भी और किसी भी टीम को हराने में सक्षम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 से 22 जून के बीच साउथैम्प्टन में खेला जाना है। भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में और इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में हराया है। टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि भारतीय टीम किसी भी टीम को कहीं भी हराने की क्षमता रखती है।

उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा- हमारा बेस काफी मजबूत है। हमारे अंदर इतनी क्षमता है कि वल्र्ड की किसी भी टीम को कहीं पर भी हरा सकते हैं। हालांकि वल्र्ड चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है, लेकिन मेरा मानना है कि टीम के पास इतना अनुभव है कि वह बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

हाल के दिनों में भारत खेली गई सभी सीरीजों में शानदार प्रदर्शन कर यह साबित भी कर चुका है। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- फ्लाइंग सिख मिल्सा सिंह भी कोरोना की चपेट, घर पर ही हुए क्वारंटीन