पुष्कर एवं जैसलमेर सोलर सिटी के रूप में होगें विकसित : ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि पुष्कर एवं जैसलमेर शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर दोनों शहरों की विद्युत सम्बंधी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति अक्षय ऊर्जा के माध्यम से की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री बुधवार को यहां सचिवालय में अक्षय ऊर्जा परियोजना की समीक्षा बैठक को सबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम, सोलर पार्क, अपशिष्ट पदार्थो सें विद्युत उत्पादन, सोलर स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना, इलेक्ट्रिक वाहनों आदि का संचालन कर पंरपरागत तरीकों से प्राप्त विद्युत की निर्भरता को समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा।

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम (आरआरईसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि भारत-सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की सोलर सिटी योजना के क्रियान्वयन हेतु, आरआरइसी केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगी, जो सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर इस योजना को मूर्तरूप प्रदान करेगी।

इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं अध्यक्ष राजस्थान डिस्कॉम दिनेश कुमार ने सोलर सिटी योजना की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में प्रमुख शासन सचिव परिवहन अभय कुमार, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिहं देथा, परिवहन आयुक्त यातायात महेद्र सोनी एवं नगरीय विकास विभाग के मुख्य अभियंता एम.एल. चौधरी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-राज्यपाल मिश्र ने जारी किए आठ विशेष डाक आवरण