पुतिन ने बाइडन पर किया पलटवार, कहा-लाइव प्रोग्राम में बात करें, और इसे दोनों देशों के लोग भी देखें

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर पलटवार किया है। पुतिन ने एक रशियन टीवी पर बाइडेन को चुनौती दी कि वे उनसे लाइव प्रोग्राम में बात करें और इसे दोनों देशों के लोग भी देखें, ताकि सच्चाई सबके सामने आ जाए।

दरअसल, पुतिन का बयान बाइडन की उस टिप्पणी के बाद आया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन को हत्यारा कहा था और रूस पर अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

बाइडेन के आरोप पर पुतिन ने रूसी स्कूलों में बोली जाने वाली एक कविता का इस्तेमाल किया, जिसका मतलब है- हम जैसे होते हैं, दूसरा भी हमें वैसा ही नजर आता है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने बचपन की एक बात याद है जब हम खेल के मैदान में बहस करते थे और अक्सर कहते थे कि हम जैसे होते हैं, दूसरा भी हमें वैसा ही नजर आता है।

पुतिन ने कहा कि ये कोई संयोग या बच्चों का मजाक नहीं है। इसके बड़े गहरे मनोवैज्ञानिक अर्थ हैं। हम अपना अक्स हमेशा दूसरों में देखते हैं और सोचते हैं कि वो वैसे ही हैं, जैसे हम हैं। इसके नतीजे में हम किसी व्यक्ति के कार्यों का मूल्यांकन करते हैं और अपनी राय देते हैं।