ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पीवी सिंधु ने जीत के साथ शुरूआत की

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में वल्र्ड चैम्पियन पीवी सिंधु ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। जबकि साइना नेहवाल को इंजरी की वजह से पहले मैच को बीच में ही छोडऩा पड़ा जबकि पुरुषों के सिंगल्स में बी साई प्रणीत, लक्ष्य सेन, एच एस प्रणय और समीर वर्मा दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

किदाम्बी श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप को हार सामना करना पड़ा। वुमन डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी दूसरे राउंड में पहुंच गई है। इनके अलावा पुरुषों के डबल्स में भी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेटटी की जोड़ी भी जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गई है।

ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए वुमन सिंगल्स में मलेशिया की 32वें नंबर की सोनिया चिया को 21-11, 21-11 से शिकस्त दी। 38 मिनट तक चले इस मुकाबले में पहले सेट में दोनों खिलाड़ी शुरुआत में 7-7 की बराबरी पर रहीं। उसके बाद सिंधु ने टाई ब्रेक में 3 पॉइंट अर्जित कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया।

वहीं दूसरे सेट में सोनिया 10-8 से आगे रहीं, लेकिन सिंधु ने वापसी करते हुए 11-10 की बढ़त बना ली। फिर दोनों 17-17 की बराबरी पर रहीं। लेकिन सोनिया की गलतियों का फायदा उठाते हुए सिंधु ने 3 पॉइंट लेकर इसे जीत लिया। अब सिंधु अगले दौर में पांचवीं वरियता प्राप्त डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफर्सन से भिड़ेंगी।

यह भी पढ़ें-भारत-इंग्लैंड चौथा टी-20 मैच आज, भारत को सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी