कट्टरपंथी माने जाने वाले इब्राहिम रईसी बने ईरान के नए राष्ट्रपति

ईरान में शुक्रवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे शनिवार को आए। कट्टरपंथी माने जाने वाले इब्राहिम रईसी (60) चुनाव जीत गए हैं। रईसी वर्तमान में ईरान के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। रईसी के अलावा चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने उन्हें जीत की बधाई दी है।

इब्राहिम रईसी को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खुमैनी का समर्थन प्राप्त है। चुनाव से पहले खुमैनी ने कहा था- ‘अब हम पूर्व को प्राथमिकता देंगे। जबकि पारंपरिक तौर पर ईरान की विदेश नीति ‘न पूर्व और न पश्चिम की रही है।

ईरान में 1988 में 5 हजार राजनीतिक कैदियों को सामूहिक फांसी दी गई थी। माना जाता है कि इस सामूहिक फांसी में रईसी की भूमिका रही थी। हालांकि, रईसी इस मामले में बयान देने से बचते रहे हैं। अमेरिका ने भी इस मामले में रईसी की निंदा की थी।

यह भी पढ़ें-अमेरिका का कैलिफोर्निया राज्य सूखे की मार झेल रहा, जलाशय 40 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा