रघु शर्मा ने जेके लोन अस्पताल का किया निरीक्षण, जल्द करीब 200 आईसीयू बैड होंगे उपलब्ध

कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के सर्वाधित प्रभावित होने की आशंका के चलते प्रदेश में बच्चों के अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा सोमवार को जयपुर में बच्चों के लिए बने जेके लोन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सभी वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ एक समीक्षा मीटिंग ली।

इसके बाद चिकित्सा मंत्री नेबताया कि 800 बैड वाले बच्चों के इस प्रमुख चिकित्सालय जेकेलोन अस्पताल में जल्द ही करीब 200 आईसीयू बैड उपलब्ध होंगे। कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों पर अधिक असर होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल में 600 बैड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखे जा सकते हैं।

इन सभी 600 बैड को जरुरत के समय आईसीयू बैड में बदला जा सकेगा। अस्पताल के सभी बैड केन्द्रीयकृत ऑक्सीजन सिस्टम से जुड़े हुए है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जेके लोन अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है और इसके बाद जल्द ही जेके लोन में करीब 1500 लीटर ऑक्सीजन की क्षमता उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें-राज्यपाल को रोड टु रिफॉर्म पोस्टर भेंट किया