बजट पर राहुल गांधी बोले-केन्द्र सरकार देश की संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों में सौंप रही

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का आम बजट पेश कर चुकी हैं। बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि इसे मुश्किल हालातों में तैयार किया गया है। बजट को जहां सरकार और नीति आयोग ने शानदार बताया है।

वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार और वित्त मंत्री पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि कुछ राज्यों में चुनाव हैं इसलिए उन्होंने वोट के लिए सड़क बनाई। उन्होंने सरकार पर देश को बिक्री के लिए रखने का आरोप लगाया है।

जबकि रक्षा मंत्री का कहना है कि इस बजट की जितनी तारीफ की जाए, कम है। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि सरकार देश की संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें-बजट 2021 : पीएम मोदी बोले-बजट यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी