
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डिटेंशन सेंटर को लेकर पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल ही में दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई एक रैली में कहा था कि कांग्रेस डिटेंशन सेंटर को लेकर बुरी नीयत से झूठ फैला रही है।
प्रधानमंत्री के उसी बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि वह झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, आरएसएस का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है। उन्होंने जिस वीडियो को ट्वीट किया है उसमें असम के एक डिटेंशन सेंटर का जिक्र किया गया है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट पर झूठ झूठ झूठ का हैशटैग भी लगाया है। गौरतलब है कि इन दिनों सीएए और एनआरसी के मुद्दों को लेकर राहुल गांधी रोजाना पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।