राहुल गांधी ने केरल में अपने पूर्ववर्ती निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा किया

राहुल गांधी
राहुल गांधी

राहुल बोले- चाहे जेल में डाल दें, सवाल पूछता रहूंगा

नयी दिल्ली। लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पहली बार केरल में अपने पूर्ववर्ती निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा किया। सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में उनकी “सभी चोरों के पास मोदी उपनाम क्यों है” टिप्पणी पर दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद उन्हें लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। राहुल 2019 में वायनाड से सांसद चुने गए थे। राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रही।

राहुल गांधी
राहुल गांधी

राहुल गांधी के भाषण की 5 बड़ी बातें

4 साल पहले मैं यहां आया था और यहां से सांसद बना। मेरे लिए यहां चुनाव प्रचार करना सबसे अलग था। मैं केरल का रहने वाला नहीं हूं, लेकिन आपके प्यार ने मुझे महसूस कराया कि मैं आपका भाई, आपका बेटा हूं। वायनाड के लोग, देश के लोग स्वतंत्र भारत में रहना चाहते हैं। जहां उनके बच्चों को कुछ भी सीखने, करने के लिए स्वतंत्र हो। कोई ऐसे देश में नहीं रहना चाहता, जिसे सिर्फ कुछ गिने-चुने लोग चलाएं। वो लोग जितना दुष्ट बनना चाहें बनें, निर्दयी बनेंगे, मैं उतना ही सज्जन बनूंगा। भाजपा देश के सिर्फ एक विजन को पेश कर रही है, लेकिन हम देश के असली विजन को लेकर चल रहे हैं। मैं संसद में गया और PM से पूछा अडाणी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताइए। 2014 के बाद अमीरों की लिस्ट में अडाणी 2 नंबर पर कैसे आ गए? मैंने बताया कि अडाणी की मदद के लिए भारत और इजराइल के रिश्ते बदल गए। वो मुझे जितना परेशान करेंगे, उससे पता चलेगा कि मैं सही राह पर हूं। मैंने स्पीकर से पूछा ये क्यों हो रहा है उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं है।

राहुल गांधी
राहुल गांधी

राहुल और प्रियंका ने रोड शो किया

राहुल गांधी ने यहां कलपेट्टा में 22 मिनट तक रोड शो किया। प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई सीनियर लीडर उनके साथ नजर आए। राहुल ने कहा कि मेरी सांसदी छीने जाने से वायनाड के साथ मेरे रिश्ता कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत होगा। MP सिर्फ एक टैग है, यह एक पोस्ट है। BJP वह टैग छीन सकती है, मुझे वायनाड के लोगों की आवाज उठाने से नहीं रोक सकती।

राहुल गांधी
राहुल गांधी

प्रियंका बोलीं- मैं अपने भाई के परिवार से बात करने आई हूं

राहुल से पहले, प्रियंका गांधी ने कहा- मैं यहां आकर खुश हूं। यह बहुत भावुक दौरा है जब मैं अपने भाई के साथ वायनाड आई हूं। कल मैं उनके घर से उसका फर्नीचर पैक कर रही थी। जब तक नई जगह नहीं मिल जाती वो मां के साथ रहेंगे। कुछ सालों पहले मैंने भी यही समय देखा, जब मुझे घर बदलना पड़ा था। मेरे बच्चों और पति ने मेरी मदद की, लेकिन मेरे भाई के न बच्चे हैं और न ही परिवार। मैं स्पीच देने में अच्छी नहीं हूं। इंग्लिश भी अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि वायनाड आपका परिवार है, उनसे अपने परिवार की तरह बात करना बस। तो आज मैं अपने भाई के परिवार से बात करने आई हूं। आपको पता है कि वो (राहुल) सच्चा आदमी है, जो बिना डर के सच बोलता है। लोग उसे चुप कराना चाहते हैं वो फिर भी बोलता है। आप जानते हैं कि वो हमेशा आपकी बात सुनता है आपसे बात करता है आपकी मदद के लिए खड़ा रहता है। आपने उसे चुना, लेकिन सूरत की एक कोर्ट ने उसे 2 साल की सजा सुना दी, इसके बाद उसके संसद सदस्यता खत्म कर दी गई।

राहुल गांधी
राहुल गांधी

पूरी सरकार एक शख्स को बचा रही

प्रियंका ने कहा- देश के मंत्री, सांसद और PM एक नागरिक को परेशान कर रहे हैं, जो सवाल पूछ रहा है क्योंकि उनके पास राहुल के सवालों के जवाब नहीं है। पूरी सरकार एक शख्स को बचाने में लगी है जिसका नाम है गौतम अडाणी। मेरे भाई के साथ जो हुआ वो दिखाता है कि हमारे देश में किस तरह तानाशाही है। वो अपने बिजनेस मैन दोस्तों को बचाने में लगी है।

मानहानि केस में राहुल को मिली सजा

सूरत की कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल को 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि 27 मिनट बाद ही उन्हें जमानत मिल गई। उन्होंने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। इसके बाद गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस किया था।

ये भी पढ़ें आम आदमी पार्टी को  मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा