अफीम किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग उठाई, वित्त मंत्री से मिले सांसद दुष्यंतसिंह

झालावाड़। सांसद दुष्यंत सिंह ने बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से भेंट कर अफीम किसानों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में सुझाव पत्र दिया। उन्होंनें अपने पत्र में विभिन्न कारणों से निरस्त अफीम पट्टों की पुनर्बहाली, खरीद मूल्य पुनर्निर्धारित करने समेत अन्य विषय राज्यमंत्री के समक्ष रखें।

सांसद सिंह ने खानपुर और मनोहरथाना क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में भारी बरसात के कारण अफीम की फसल को हुए नुकसान का आंकलन करवा कर मुआवजा दिए जाने की मांग रखी। उन्होंने 2020-21 के दौरान ओलावृष्टि और आंधी तूफान के कारण फसल खराबे पर मार्फिन का प्रतिशत 2 और औसत 25 किलो प्रति हेक्टेयर निर्धारित कर 2021-22 में लाइसेंस जारी करवाने की मांग रखी।

सांसद ने मृत पट्टाधारियों के पट्टे उनके वारिसों के नाम जारी करने का अनुरोध भी किया।उन्होंने कहा कि लंबे समय से अफीम के मूल्यों की समीक्षा नहीं की गई है, जबकि उत्पादन लागत लगातार बढ़ती जा रही है। सांसद ने अफीम मूल्य के स्लैब 5 से 10 हजार के बीच निर्धारित करने की मांग रखी। राज्यमंत्री चौधरी ने सभी विषयों पर सहानुभूति पूर्वक विचार का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें-क्रिकेट मैच में पहली बार छात्राएं भी उतरी मैदान