राजस्थान : तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में 14 लोगों की मौत

accident.jpg
accident.jpg

जयपुर। राजस्थान में गुजरे 24 घंटों में तीन अलग-अलग हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई। टोंक जिले के पक्का बंधा क्षेत्र में मजार वाली पुलिया पर ट्रेलर और सवारी गाड़ी की टक्कर में मध्यप्रदेश के राजगढ़ स्थित जीरापुर गांव निवासी एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि भरतपुर जिले में पहाड़ी-गोपालगढ़ सडक़ मार्ग पर कार और बाइक की टक्कर में 5 लोगों की जान चली गई। तीसरा हादसा चित्तौडग़ढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बस्सी मार्ग पर हुआ, जिसमें पुलिस जीप की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। टोंक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुख जताया है।

मंदिर से 01 जनवरी को खाटूश्यामजी मंदिर के लिए निकले पैदल जत्थे में शामिल परिवार के दो सदस्यों को लेने आए सोनी परिवार के 8 लोग बीती रात टोंक जिले के पक्का बंधा क्षेत्र में मजार वाली पुलिया पर सडक़ हादसे का शिकार हो गए। परिजनों ने बताया कि एमपी के राजगढ़ में जीरापुर एक परिवार के दो चचेरे भाई ललित पुत्र श्याम और पवन पुत्र सुंदर लाल एक जनवरी को खाटू श्याम की पदयात्रा पर निकले थे। जो करीब 25 दिन पैदल चलकर खाटू श्याम पहुंचे थे। परिवार के सदस्य दोनों को गाडिय़ों में लेने के लिए पहुंचे थे। 26 जनवरी को दर्शन करने के बाद पूरा परिवार दो गाडिय़ों में वापस लौट रहा था।