राज्यसभा चुनाव: सभी गैर भाजपा दलों के विधायकों के वोट लेने की कवायद में जुटी कांग्रेस

rajyasabha राज्यसभा
rajyasabha राज्यसभा

गुजरात की उठापटक के बाद राजस्थान में सतर्क हुई कांग्रेस

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के रणनीतिकारों ने 125 वोट का दावा किया है

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी उम्मीदवार है

नई दिल्ली। गुजरात में कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफों से बदले राज्यसभा चुनाव के समीकरणों के बीच अब राजस्थान में भी कांग्रेस सतर्क हो गई है। सीएम अशोक गहलोत हर स्थिति पर खुद नजर रख रहे हैं और सभी गैर बीजेपी विधायकों के सम्पर्क में है। राजस्थान में कांग्रेस के रणनीतिकार राज्यसभा चुनाव में 125 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश महासचिव नीरज डांगी उम्मीदवार है।

राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस के खुद के 107 विधायक हैं

दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है, जीत के साथ कांग्रेस की रणनीति है कि बीजेपी के उम्मीदवारों के खाते में किसी भी गैर बीजेपी विधायक का वोट नहीं जाए। कांग्रेस के रणनीतिकारों ने 125 वोट का दावा किया है। कांग्रेस के खुद के 107 विधायक हैं, मंत्री सुभाष गर्ग आरएलडी से हैं, 13 निर्दलीय विधायकों का भी कांग्रेस को समर्थन है। 2 माकपा, 2 बीटीपी विधायकों के वोट भी कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में जाने की संभावना है।

उधर भाजपा के पास खुद के 72 और 3 रालोपा विधायकों का समर्थन है। ऐसे में सं या बल कांग्रेस के पक्ष में है। संख्या बल पक्ष में होने के बावजूद गुजरात के घटनाक्रम को देखते हुए कांग्रेस राजस्थान में पूरी सतर्कता बरत रही है।

यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के 2 विधायकों का इस्तीफा

कांग्रेस खुद के अलावा सभी गैर बीजेपी विधायकों से भी लगातार संपर्क में है, सीएम अशोक गहलोत पूरी स्थिति पर निगाह रखे हुए है। कांग्रेस के रणनीतिकार किसी भी स्थिति में एक भी विधायक क्रॉस वोट नहीं करे अब इसमें लगे हुए हैं। संख्या बल भले ही पक्ष में होने के बावजूद अगर किसी भी विधायक ने क्रॉस वोट किया तो बीजेपी को मुद्दा बनाने का मौका मिल जाएगा, इसलिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है, इसलिए कांग्रेस मिशन राज्यसभा में टारगेट 125 में लगी हुई है।