राजस्थान: मरुधरा में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, अब तक हुए इतने मामले

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के केस लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 106 नए केस सामने आए। राजस्थान में कोरोना से अब तक 71 लोगों की मौत।

जलतेदीप/जयपुर
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के केस लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार को कोरोना संक्रमण के 114 केस सामने आए। जिसमें चि ाौडग़ढ़ में 40, जयपुर में 32, जोधपुर में 27, उदयपुर में 5, अजमेर में 3, कोटा, भरतपुर और प्रतापगढ़ में 2-2, डूंगरपुर में 1 लोग संक्रमित मिले। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2886 पहुंच गया। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-कोरोना: प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है दायरा, यह है आंकड़ा

जिसमें जयपुर में दो और प्रतापगढ़ मे एक मौत हुई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 71 पहुंच गया। इससे पहले शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 106 नए केस सामने आए। जिसमें जोधपुर में 60, जयपुर में 33, अजमेर में 4, कोटा में 3, अलवर में 2, उदयपुर, भरतपुर, चि ाौडग़ढ़ और पाली में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके साथ छह लोगों की मौत भी हो गई।

यह भी पढ़ें-कोरोना: बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रदेश में इतने हुए पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव के केस लगातार सामने आ रहे हैं।

अब तक 71 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 71 लोगों की मौत हुई है। इनमें पांच कोटा, दो भीलवाड़ा, 42 जयपुर (जिसमें दो यूपीसे), 9 जोधपुर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक प्रतापगढ़, एक अजमेर, एक चि ाौडग़ढ़, एक अलवर, एक बीकानेर और एक टोंक में हो चुकी है।

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40 हजार पार, कुल 1306 लोगों की मौत
नई दिल्ली।देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में हर रोज कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच चुका है।

कोरोना से अब तक राजस्थान में 71 लोगों की मौत

देश में अब तक कोरोना वायरस से 40263 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें कोरोना वायरस के ए िटव मरीजों की सं या 28070 है। वहीं हर रोज कोरोना वायरस के मरीजों की सं या में बढ़ो ारी देखी जा रही है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 1306 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर देश में कोरोना वायरस के कारण 10887 मरीज ठीक हो चुके हैं।