जयपुर। इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा दिल्ली में आयोजित टूरिज्म एण्ड सर्वे अवार्ड समारोह में राजस्थान को बेस्ट इमर्जिंग डेस्टिनेशन और मोस्ट सीनिक रोड अवार्ड के लिए चुना गया है। इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा विभिन्न मानकों को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान को इस अवार्ड के लिए चुना गया। देश की सबसे दर्शनीय सड़कों की श्रेणी में राजस्थान की उदयपुर से जोधपुर के मध्य बनी सड़क को देश की सबसे दर्शनीय सड़क के लिए मोस्ट सीनिक रोड अवार्ड मिला है।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने यह अवार्ड पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ को प्रदान किया। इस दौरान आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ भी उपस्थित रहे।