राजस्थान: जीपीएस से हो सकेगी रोडवेज बसों की ट्रैकिंग, खाचरियावास ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

rajasthan roadways
rajasthan roadways

जयपुर। यात्रियों की सुरक्षा और बसों की देखभाल के लिए राजस्थान की रोडवेज बसों में अब जीपीएस लगाने की तैयारी की जा रही है। रोडवेज प्रशासन ने इसके लिए सरकार के जरिए सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को 16 करोड़ की डीपीआर बनाकर भेजी है।

मंजूरी मिली तो संभवतया निर्भया फंड से रोडवेज बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। इसमें से 9 करोड़ रुपए मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट की ओर से दिए जाएंगे, वहीं शेष राशि रोडवेज प्रशासन द्वारा खर्च की जाएगी। इसके लिए रोडवेज मुख्यालय की आईटी सेल में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जहां से बसों की लाइव मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

हाल ही में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रोडवेज के प्रस्ताव को मंजूरी के बाद केंद्र सरकार को भेजा है। रोडवेज के बेड़े में हाल ही में शामिल की गई 875 बसों में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है।