राजस्थान आवासन मंडल: एआईएस रेजीडेंसी स्कीम में गुरुवार तक ही जमा होंगे

राजस्थान आवासन मंडल, rajasthan housing boarad
राजस्थान आवासन मंडल, rajasthan housing boarad

जयपुर। जयपुर के प्रताप नगर में प्रस्तावित ऑल इंडिया सर्विसेज रेजीडेंसी ‘एआईएस‘ स्कीम में आवेदन की अंतिम तिथि गुरुवार 31 दिसम्बर है। योजना में अभी तक 150 अधिकारियों ने पंजीकरण करवाया है।

आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि  राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 17 में अखिल भारतीय सेवाओं के अखिल भारतीय सेवा एवं केन्द्रीय सिविल सेवा (ग्रुप-ए सर्विसेज) के राजस्थान में सेवारत अधिकारी, राजस्थान के मूल निवासी या अन्य प्रदेश/काडर में सेवारत अखिल भारतीय सेवा एवं केन्द्रीय सिविल सेवा (ग्रुप-ए सर्विसेज) के अधिकारी, राजस्थान में पदस्थ केन्द्रीय पुलिस सेवा के अधिकारी, राजस्थान के मूल निवासी एवं अन्य प्रदेश/काडर में पदस्थ केन्द्रीय पुलिस सेवा के अधिकारी और राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा एवं राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारीगण के लिये ‘एआईएस रेजीडेन्सी‘आवासीय योजना सृजित की गई है। अन्य राज्यों के अधिकारी जो राजस्थान में सेवारत रहे परन्तु अब सेवानिवृत्त हैं, वे भी आवेदन के पात्र हैं।

उन्होंने बताया कि यह योजना स्ववित्त पोषित योजना होगी। इस योजना में 192 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे। एक फ्लैट का निर्मित क्षेत्रफल 3,211 वर्गफीट होगा। यह फ्लैट 3 बीएचके होगा, जिसमें एक ड्रॉइंग रूम और एक सर्वेन्ट रूम भी बनाया जाएगा। एक फ्लैट की अनुमानित लागत लगभग 91 लाख 58 हजार रुपये होगी।