राजस्थान विधानसभा : राजेन्द्र राठौड़ को सदन से बाहर करने की बात पर हंगामा, धरने पर बैठे बीजेपी विधायक

जयपुर। विधानसभा के पांचवें सत्र की तीसरी बैठक में आज आठ विधेयक पारित किए जाएंगे। जिस पर सदन में चर्चा जारी है। इससे पहले कार्य सलाहकार समिति की बैठक की गई। जिसमें सदन में होने वाले कामकाज पर विचार-विमर्श हुआ। प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान भाजपा ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा की उन्हें पक्ष नहीं रखने दिया जा रहा है। हंगामे के दौरान स्पीकर के कहने पर शांति धारीवाल द्वारा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाहर करने का प्रस्ताव लेकर आए। जिसे ध्वनि मत से पारित भी कर दिया गया।

राजेंद्र राठौड़ को बाहर निकालने की बात पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। सुरक्षाकर्मी और भाजपा विधायक आमने सामने हो गए। जिसके बाद सभी भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए। हंगामे के बीच को फिर से आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। भाजपा विधायक बिल पास कराने के मुद्दे को लेकर लगातार विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि जल्दी क्या है, 2 दिन और विधानसभा चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें- राज्यपाल ने महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया

बताया जा रहा है कि सोमवार को सदन की बैठक में प्रश्नकाल व शून्यकाल नहीं होगा। संभावना जताई जा रही है कि विधेयक पारित होने के बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगा। प्रदेश में सियासी संकट के बाद सरकार ने राज्यपाल से सदन बुलाने का आग्रह किया था। सदन की पहली बैठक में 14 अगस्त को हुई। जिसमें सरकार ने विश्वास मत हासिल किया। इसके बाद 21 अगस्त को कोरोना महामारी पर चर्चा के दौरान सदन हंगामेदार रहा। चिकित्सा मंत्री ने जवाब भी दिया। सरकार के जवाब के बाद सदन में आठ बिल पारित होने थे, लेकिन सदन को 24 अगस्त तक स्थगित कर दिया।

विधायकों को 13 दिन का भत्ता मिलेगा

इस सत्र की बैठकों के बीच लंबा अंतराल होने के कारण विधायकों को 13 दिन का भत्ता मिलेगा। हर विधायक को सत्र के भत्ता के तौर पर दो हजार रुपए रोजाना के मिलते है। यह भत्ता विधानसभा सत्र शुरु होने के एक दिन पहले से मिलना शुरु होता है तथा सत्र समाप्त होने के अगले दिन तक मिलता है। इस बार 15वां सत्र 14 अगस्त से शुरु हुआ है, यानि 13 अगस्त से भत्ता मिलना शुरु हो गया है। अब 24 अगस्त को सत्र स्थगित होने की संभावना है। ऐसे में 25 अगस्त तक का भत्ता मिलेगा। पिछले पांच साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि विधायकों को बैठक से चार गुणा ज्यादा दिनों का भत्ता मिल रहा है।