
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए लगातार क्षेत्र में दौरे, नुक्कड सभाएं एवं बैठकें कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे है।
इसी के तहत आज उन्होंने जमवारामढ़ विधानसभा क्षेत्र में नायला, जमवारामगढ़, आंधी, डांगरवाड़ा, चिलपली मोड़, भानपुर कलां सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं की और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर भाजपा को जिताने का आहृान किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कर्नल राज्यवर्धन का जोरदार स्वागत किया।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आरएसएस पर दिए गए बयानो पर पलटवार करते हुए कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कांग्रेस आरएसएस को कोस रही है। कांग्रेस के कुशासन से प्रदेश बर्बाद हो रहा है स्थिति बद से बदतर हो चुकी है जो व्यक्ति कानून को मानकर उसका पालन करता है वह घबरा रहा है और कानून तोड़ने वाले मजबूत हो रहें है।
उन्होंने कहा किसी भी सरकार का काम जनता की सेवा करना, सुरक्षा करना, युवाओं को रोजगार प्रदान करना और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना होता है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन सभी कार्यों से कोसो दूर है और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में ही लगी हुई है। प्रदेश में कांगेस की सरकार बने ढाई वर्ष से अधिक समय बीत चुका लेकिन राजस्थान सरकार की कोई भी योजना जनता तक नहीं पहुंची। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में लागू नही किया, चिरंजीवी योजना सेें प्रदेश के अस्पताल जुडना नहीं चाहते इससे नुकसान सिर्फ गरीब जनता का हो रहा है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार शानदार काम कर रही है, देश के युवा, किसान, महिला, गरीब सहित समाज के हर वर्ग को केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा मोदी जी ने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने का संकल्प लिया है यह पार्टी के हित की नही बल्की जनता के हित की बात है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार सिर्फ राजनीति करने में ही लगी हुई है जिससे प्रदेश में इस योजना पर बहुत ही धीमी गति से काम हो रहा है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हमने जयपुर ग्रामीण में 26 करोड़ रूपये की लागत से 17 मिनी स्टेडियम और 17 ओपन जिम का निर्माण करवाया है साथ ही कोटपूतली, प्रागपुरा और जमवारामगढ़ में कुल 3 इंडौर स्टेडियम का भी निर्माण करवाया है जिसमें युवा विभिन्न प्रकार के खेलों का अभ्यास कर मजबूती से आगे बढेंगे। प्रागपुरा और कोटपुतली के इंडौर स्टेडियम काफी समय से बनकर तैयार है लेकिन उनपर राज्य सरकार ने ताला लगाया हुआ है।
यह भी पढ़ें-‘‘बालिकाएं शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बने‘‘- उर्मिला जैन भाया