विधानसभा का बजट सत्र 24 जनवरी से, फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य का बजट

raj vidhan sabha
raj vidhan sabha

राज्यपाल के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत
 24 को 11 बजे से शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

लोकसभा—विधानसभा  चुनाव में SC, ST आरक्षण को 10 साल बढ़ाने पर संकल्प पारित होगा


संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा, दो कारणों से बजट सत्र जल्दी बुलाया जा रहा है


एससी एसटी आरक्षण पर 25 से पहले संकल्प पारित करना है
 मार्च में नगर निगम चुनावों की आचार संहिता लगने की संभावना है


बजट सत्र में सीएए के विरोध में संकल्प पारित होने की भी संभावना


हंगरामेदार रहेगा विधानसभा का बजट सत्र, भाजपा कई मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरेगी

जयपुर। विधानसभा का बजट सत्र 24 जनवरी से शुरु हो रहा है। विधानसभा का सत्र आहूत करने के लिए जरूरी तैयारियां शुरु कर दी गई है। राज्य का बजट फरवरी के दूसरे सप्ताह में आने के आसार हैंं। विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 24 को जनवरी को 11 बजे से होने जा रही है। राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। 24 को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में संकल्प पारित होगा।

संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि  24 को लोकसभा—विधानसभा चुनावों में एससी एसटी आरक्षण को 10 साल बढ़ाने के संविधान संशोधन पर संकल्प पारित किया जाएगा। 25 से पहले संविधान के 126 वें संशोधन को विधानसभा में संकल्प पारित कर उसकी पुष्टि करना जरूरी है, इसलिए 24 को ही विधानसभा सत्र बुलाया गया है। इसके साथ ही मार्च में नगर निगमों के चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी, इन दोनों कारणों ंसे बजट सत्र जल्दी बुलाया गया है।
 विधानसभा के बजट सत्र में कई अहम बिल आने की संभावना है। इस बार राज्य का बजट फरवरी के दूसरे सप्ताह तक आने की संभावना है।  24 जनवरी को कार्यसलाहकार समिति—बीएसी— की बैठक होगी जिसमें विधानसभा के बजट सत्र का कामकाज तय किया जाएगा।
विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सरकार में तैयारियां जोरों पर हैं। राज्यपाल के अभिभाषण को तय करने के लिए शांति धारीवाल की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब कमेटी काम में जुटी हुई है। राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के एक साल की प्रमुख उपलब्धियों को शामिल किया जाएगा।

सीएए के खिलाफ बजट सत्र में प्रस्ताव की तैयारी :

विधानसभा के बजट सत्र में नागरिकता संशोधन कानून —सीएए— के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी है। कई कांग्रेस नेता इसकी मांग कर चुके हैं।  केरल और पंजाब विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित  हो चुके हैं। संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाए जाने के संकेत दिए हैं। शांति धारीवाल ने कहा कि कई कांग्रेस नेता सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग कर चुके हैं, कांग्रेस का रुख सीएए के खिलाफ है।  

जवाबदेही विधेयक और स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक आ सकते हैं :

इस बार बजट सत्र में कई अहम बिल लाए जाएंगे, जवाबदेही विधेयक और राइट टू हेल्थ विधयेक बजट सत्र में लाए जा सकते हैं। फरवरी में राज्य का बजट आने के बाद  मार्च के दूसरे सप्ताह तक बजट पारित हो जाएगा,इससे बजट घोषणाओं और योजनाओं पर जल्द काम शुरु करने में आसाना होगी।

हंगामेदार रहेगा बजट सत्र :

 विधानसभा का बजट सत्र पूरी तरह हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं, विपक्षी भाजपा कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। कोटा अस्पताल में बच्चों की मौत, बढ़ते अपराध, टिड्डियों से पश्चिमी राजस्थान में फसलें चौपट होने सहित कई मुद्दों पर भाजपा विधायक सदन में सरकार को घेरेंगे। 21 दिन पहले विधानसभा सत्र बुलाने की सूचना नहीं देने को भी भाजपा मुद्दा बनाएगी। इन सब मुद्दों पर हंगामा होने के पूरे आसार हैं।